Advertisement

Hajipur Lok Sabha Chunav Result 2019: लोजपा के उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस जीते

Lok Sabha Chunav Hajipur Result 2019: हाजीपुर सीट से लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस ने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है. इस सीट पर 6 मई को पांचवे चरण में वोट डाले गए थे.

Hajipur Lok Sabha Election Result 2019 Hajipur Lok Sabha Election Result 2019
aajtak.in/पुनीत सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

हाजीपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती खत्म होने के बाद नतीजे घोषित हो गए हैं. हाजीपुर सीट पर लोजपा उम्मीदवार पशुपति कुमार पारस जीत गए हैं. पारस ने 2,05,449 वोटों से जीत दर्ज की है. पशुपति कुमार को कुल 5,41,310 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के उम्मीदवार शिवचंद्र राम को 3,35,861 मत प्राप्त हुए हैं.

हाजीपुर बिहार की बेहद हाई प्रोफाइल सीट में से एक है क्योंकि हाजीपुर एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान का गढ़ है. वह यहां से 8 बार सांसद रह चुके हैं. जीवन के 40 साल उन्होंने हाजीपुर संसदीय क्षेत्र को दिए हैं.

Advertisement

कब और कितनी हुई वोटिंग

6 मई को पांचवे चरण में हाजीपुर लोकसभा सीट पर वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 1818209 पंजीकृत उम्मीदवार हैं, जिनमें से  1004088 ने वोट डाले. सीट पर 55.22 फीसदी मतदान हुआ.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

प्रमुख उम्मीदवार

रामविलास पासवान ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था, क्योंकि उन्होंने तबीयत खराब का हवाला देते हुए राज्यसभा जाने का फैसला किया है. हाजीपुर लोकसभा सीट से नेशनल कांग्रेस पार्टी ने दासाई चौधरी, बहुजन समाज पार्टी ने उमेश दास, लोकजनशक्ति पार्टी ने पशुपति कुमार पारस, राष्ट्रीय जनता दल ने शिवचंद्र रामब, साथी और आपका फैसला पार्टी ने कुमारी आशिकी, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया ने जिबास पासवान, जय प्रकाया जनता दल ने बलेंद्र दास और बज्ज‍िकांचल विकास पार्टी ने राजगीर पासवान को चुनाव मैदान में उतारा था.

Advertisement

2014 का चुनाव

2014 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी के रामविलास पासवान को 4,55,652 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के संजीव प्रसाद टोनी को मात दी, जिन्हें 2,30,152 वोटों से संतोष करना पड़ा. तीसरे नंबर पर जेडीयू के राम सुंदर दास रहे, जिन्हें 95,790 वोट मिले.

सामाजिक ताना-बाना

हाजीपुर वैशाली जिले का मुख्यालय है. 12 अक्टूबर 1972 को मुजफ्फरपुर से अलग होकर वैशाली के स्वतंत्र जिला बनने के बाद हाजीपुर इसका मुख्यालय बना. ऐतिहासिक महत्त्व के होने के अलावा यह शहर भारतीय रेल के पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय है. शहर की आबादी में हिन्दू और मुस्लिम की प्रधानता है. 2011 की जनगणना में आबादी 147,688 थी. शहर में पुरुषों की संख्या 78,047 और महिलाओं की 69,641 है. साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत के करीब 60% है.

सीट का इतिहास

1952, 1957 और 1962 के चुनाव में कांग्रेस के राजेश्वर पटेल जीते. 1967 में कांग्रेस के वाल्मिकी चौधरी लोकसभा पहुंचे. 1971 में रामशेखर प्रसाद सिंह को जनता ने जनादेश दिया. 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर रामविलास पासवान पहली बार यहां से संसद चुने गए. 1980 में रामविलास पासवान ने दोबारा चुनाव जीता. 1984 में कांग्रेस के राम रतन राम चुनाव जीत कर संसद पहुंचे. 1989 में रामविलास पासवान फिर जीते लेकिन जनता दल के टिकट से. 1991 में जनता दल के राम सुंदर दास को जनादेस मिला.1996 में जनता दल के टिकट पर रामविलास पासवान चौथी बार संसद पहुंचे. 1998 में फिर पासवान जीते. 1999 में रामविलास पासवान जनता दल यूनाइटेड के टिकट से जीते. 2004 में भी रामविलास पासवान चुनाव जीत गए. उनकी पार्टी  जेडीयू थी. 2009 में जेडीयू ने राम सुंदर दास को टिकट दिया और उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की. 1977 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब रामविलास पासवान चुनाव हारे. 2014 में पासवान फिर हाजीपुर से सांसद चुने गए.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement