Advertisement

हरियाणा: CM मनोहर लाल की बातचीत रिकॉर्ड करने वाला SDM बर्खास्त

पिछले दिनों जाट आंदोलन के दौरान हिसार के हांसी में एसडीएम इटकान की डीएसपी और मुख्यमंत्री के साथ फोन पर बातचीत हुई थी. बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

CM की बातचीत रिकॉर्ड करने के आरोप में हांसी SDM बर्खास्त CM की बातचीत रिकॉर्ड करने के आरोप में हांसी SDM बर्खास्त
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की फोन कॉल रिकॉर्ड करना हांसी के एसडीएम प्रशांत इटकान को भारी पड़ा है. उन्हें राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.

क्यों हुई कार्रवाई?
पिछले दिनों जाट आंदोलन के दौरान हिसार के हांसी में एसडीएम इटकान की डीएसपी और मुख्यमंत्री के साथ फोन पर बातचीत हुई थी. बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद प्रशांत इटकान पर विभागीय कार्रवाई हुई थी. उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था. अब उन्हें सस्पेंड करने का फैसला सामने आया है.

Advertisement

ऑडियो में क्या था?
फोन पर बातचीत के तीन ऑडियो वायरल हुए थे. पहले ऑडियो क्लिप में इटकान और डीएसपी के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग है. दूसरे ऑडियो में चंडीगढ़ के किसी अफसर के साथ उनकी बातचीत को सुना जा सकता है. जबकि तीसरी बातचीत मुख्यमंत्री खट्टर के साथ थी. बातचीत में एसडीएम ने सीएम के साथ हांसी का रामायण गांव के हालात का जिक्र किया था. उन्होंने खट्टर को बताया था कि इस गांव में भीड़ को उकसाया जा रहा है. बातचीत में इटकान का कहना था कि जब उन्हें पुलिस से आंदोलनकारियों को रोकने के लिए कहा तो पुलिस ने हंसकर उनकी बात को टाल दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement