Advertisement

CBSE 12th Result: ये है 12वीं टॉपर हंसिका का फ्यूचर प्लान, सिर्फ इस विषय में कटा एक नंबर

CBSE 12th Result 2019: 12वीं स्थान पर पहला स्थान हासिल करने वाली हंसिका शुक्ला  ने बताया अपना फ्यूचर प्लान... आगे करना चाहती हैं ये कोर्स...

 CBSE 12th Result 2019 CBSE 12th Result 2019
aajtak.in/प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

CBSE 12th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 12वीं के  परिणाम घोषित कर दिए हैं. जहां इस साल परीक्षा में 83.01 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षा में पहले स्थान पर लड़कियों ने ही कब्जा किया है. बता दें, इस बार पहले स्थान पर गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोरा ने पहला स्थान हासिल किया है. दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. दोनों 99.8% अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

आइए जानते हैं टॉपर हंसिका शुक्ला के बारे में

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हंसिका साइकोलॉजी ऑनर्स में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहती है. उन्होंने बताया की उन्हें साइकोलॉजी विषय काफी पसंद है. आगे की पढ़ाई वह इसी विषय में करना चाहती है.

नहीं गई ट्यूशन, खुद से की पढ़ाई

हंसिका ने बताया कक्षा 12वीं में उन्होंने किसी भी तरह का ट्यूशन ज्वॉइन नहीं किया था. वह खुद से ही पढ़ाई किया करती थी. टॉपर हंसिका शुक्ला ने अंग्रेजी में 99 अंक और इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और हिंदुस्तानी वोकल विषय में 100 अंक हासिल किए हैं.  उनका सिर्फ 1 नंबर अंग्रेजी विषय में कटा है.

18 छात्रों ने हासिल किया तीसरा स्थान  

इस साल ऋषिकेश उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके 500 में से 498 नंबर आए हैं. वहीं इस बार तीसरे स्थान पर 18 छात्रों ने कब्जा किया है. जिनमें से 11 लड़कियां है. सभी स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 नंबर प्राप्त किए हैं.

Advertisement

साल 2018 की कक्षा 12वीं टॉपर

पिछले साल सीबीएसई के रिजल्ट 26 मई को जारी किए गए थे. जिसमें गौतमबुद्ध नगर की स्टेप बाइ स्टेप स्कूल (सेक्टर 132) की मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने भी 500 में 499 अंक हासिल किए थे. जहां उन्होंने उन्होंने 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement