Advertisement

श्रीनगर में DSP की पीट-पीटकर हत्या, हंसराज अहीर बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा

अहीर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा फंडिंग के जरिए कश्मीर के नौजवानों को उकसाया जाता है. इस तरह की घटना पहले भी कई बार होते-होते बची है और हमने कार्रवाई की है.

हंसराज अहीर हंसराज अहीर
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

श्रीनगर में भीड़ द्वारा डीएसपी की पीट-पीटकर बिना वजह हत्या किए जाने पर श्रीनगर से दिल्ली तक आक्रोश है. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की है.

हंसराज अहीर का कहना है कि गुरुवार की घटना बहुत दुखद है. मुझे लगता नहीं कि पुलिस कार्रवाई करने में हिचकेगी. आगे ऐसा नहीं हो, इसको रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे. अहीर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा फंडिंग के जरिए कश्मीर के नौजवानों को उकसाया जाता है. इस तरह की घटना पहले भी कई बार होते-होते बची है और हमने कार्रवाई की है.

Advertisement

बार-बार सुरक्षाबलों और पुलिस को निशाना बनाए जाने पर हंसराज अहीर का कहना है कि हमारी सेना और पुलिस के जवान बहुत मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हैं. पुलिस कार्रवाई करेगी इसका मुझे पूरा भरोसा है. पुलिस चाहे तो केंद्र सरकार सहायता दे सकती है. सरकार राज्य सरकार को हर तरह से मदद करने को तैयार है. पुलिस को भी अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के लिए स्पेशल बजट के तौर पर 80 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. मीरवाइज की उपस्थिति पर उठे सवालों पर गृह राज्य मंत्री का कहना है कि अलगाववादियों के खिलाफ एनआईए कार्रवाई कर रही है. यह पहली बार हुआ है कि हमने हुर्रियत नेताओं को भी नहीं छोड़ा है.

अहीर ने कहा कि पाकिस्तानी से आए हुई फंडिंग पकड़ी है. एनआईए अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से होने वाली फंडिंग की जांच कर रही है. उनसे पूछताछ की है. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. संविधान के मुताबिक जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement