Advertisement

शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन में जरूर करें बजरंग बली की पूजा

सावन के महीने में मंगलवार को हनुमान पूजन जरूर करना चाहिए. जानिए क्यों इसे जरूरी बताया गया है और इस पूजन को करने की विधि क्या है...

मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

...

बजरंग बली को भगवान शिव का ही एक अवतार माना गया है. भोलेनाथ की तरह वे भी अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं.

अगर उनको प्रसन्न करना है और साथ ही शिव जी का आशीर्वाद पाना है तो सावन के महीने में हनुमान पूजन जरूर करना चाहिए. सावन में मंगलवार के दिन चोला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

Advertisement

यहां दर्शन करें उलटे हनुमान जी के...
जानें सुंदरकाण्ड का पाठ करने के फायदे...

कैसे करें पूजन
- हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें. साथ ही चमेली के तेल का एक दीपक भी हनुमानजी के सामने जला कर रख दें.

- अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इस पर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं.

- भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से इस मंत्र का जप करें:
मंत्र- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

हनुमान चालीसा का पाठ देगा सेहत का वरदान...

- कम से कम 5 माला का जाप अवश्य करें.

बजरंगबली देंगे धन का आशीर्वाद
यह पूजन करने के बाद हनुमानजी को चढ़ाई गई गुलाब के फूलों की माला से एक फूल तोड़ कर उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें. इस उपाय से आपको कभी आर्थ‍िक समस्या नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement