Advertisement

बॉबी देओल के जन्मदिन पर जानिए ये 10 खास बातें

'बरसात' जैसी हिट फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले बॉबी देओल का 27 जनवरी को जन्मदिन है. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फिल्मफेयर डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था.

बॉबी देओल बॉबी देओल
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

बॉबी देओल ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. आखिरी फिल्म उनके होम प्रोडक्शन की 'यमला पगला दीवाना 2' थी. पिछले 3 साल से वो फिल्मी पर्दे से दूर हैं, आइए जानते हैं बॉबी के बारे में कुछ खास बातें.

1. बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1967 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता मशहूर एक्टर धर्मेन्द्र और उनके बड़े भाई भी प्रख्यात अभिनेता सनी देओल हैं. बॉबी देओल का पूरा नाम विजय सिंह देओल है.

Advertisement

2. बॉबी देओल की स्टेप मदर अभिनेत्री 'हेमा मालिनी' हैं और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल, बॉबी की हाफ सिस्टर्स हैं. अभिनेता अभय देओल भी बॉबी के चचेरे भाई हैं. बॉबी ने तान्या आहूजा से विवाह किया है और उनके दो बेटे आर्यमन' और धरम हैं.

3. बॉबी ने स्कूल की पढ़ाई सनावर के 'द लॉरेंस स्कूल' और अजमेर के 'मायो कॉलेज' से की है.

4. बॉबी ने 1977 की फिल्म 'धरम वीर' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया. उसके बाद साल 1995 में बॉबी ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में एंट्री मारी.

5. बॉबी ने 'बादल' फिल्म में भी अहम किरदार निभाया, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट की वजह से बॉबी का पैर टूट गया था और किसी तरह से शूटिंग पूरी की गई. बॉबी को इस फिल्म के लिए 'फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यूट' अवॉर्ड भी मिला. बॉबी ने थ्रिलर फिल्म 'गुप्त: द हिडेन ट्रुथ' में भी काजोल के साथ काम किया था. फिल्म को कमर्शियल सक्सेस भी मिली थी.

Advertisement

6. साल 1997 में बॉबी देओल के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' की थी, हालांकि फिल्म नहीं चली लेकिन इंडस्ट्री को ऐश्वर्या राय के टैलेंट की परख हो गई थी. बॉबी देओल ने रानी मुखर्जी के साथ बादलऔर 'बिच्छू' जैसी फिल्म की थी.

7. बॉबी ने अब्बास मस्तान की फिल्म 'अजनबी' में भी अहम किरदार निभाया था और 'हमराज' फिल्म का हिस्सा भी बने थे. बॉबी ने अपने भाई सनी देओल के साथ ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्म '23rd March 1931: शहीद' में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का किरदार निभाया था. वहीं सनी ने चंद्रशेखर आजाद की भूमिका की थी.

8. बॉबी ने अपने पिता धर्मेद्र और भाई सनी देओल के साथ 'अपने', 'यमला पगला दीवाना' और 'यमला पगला दीवाना 2 ' में काम किया, हालांकि तीनों फिल्मों ने कुछ खास कमाई नहीं की.

9. बॉबी देओल फिल्मों के अलावा सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में 'मुंबई हीरोज' की टीम के लिए खेलते हैं.

10. इन दिनों बॉबी देओल अपनी आगामी फिल्म 'चंगेज' की तैयारी में लगे हुए हैं और एक तरह से उन्हें इस फिल्म के साथ रीलॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement