Advertisement

Happy Birthday किरण बेदी: अपने हौसलों से बनाई पहचान

देशभर के किशोरों व युवकों को किरण बेदी के नाम की जानकारी GK की किताबों से ही मिल जाती है, जहां लिखा मिलता है, 'देश की प्रथम महिला आईपीएस अधि‍कारी- किरण बेदी.'

किरण बेदी किरण बेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

जिस दौर में सिविल सर्विसेज परीक्षा में बेहतर रैंक लाने पर भी आम तौर पर महिला उम्मीदवार आईएएस में ही जाना पसंद करती थीं, उस वक्त (जुलाई, 1972) में किरण बेदी ने सीनियर ऑफिसर के रूप में आईपीएस ज्वाइन करके सबको हैरत में डाल दिया. देशभर के किशोरों व युवकों को किरण बेदी के नाम की जानकारी GK की किताबों से ही मिल जाती है, जहां लिखा मिलता है, 'देश की प्रथम महिला आईपीएस अधि‍कारी- किरण बेदी.'

Advertisement

किरण बेदी का जन्म 9 जून 1949 को अमृतसर के एक छोटे से परिवार में हुआ. किरण बेदी की प्रारंभिक शिक्षा अमृतसर के कॉन्वेंट स्कूल में हुई. साल 1964-68 में उन्होंने शासकीय कन्या महाविद्यालय, अमृतसर से इंग्ल‍िश ऑनर्स किया और साल 1968-70 में राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर किया. भारतीय पुलिस में अपनी सेवाओं के दौरान भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और साल 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की.

नई दिल्ली से साल 1993 में राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान से सामा‍जिक विज्ञान में 'नशाखोरी तथा घरेलू हिंसा' विषय पर शोध करके पीएचडी की. साल 2005 में ‍किरण बेदी को 'डॉक्टर ऑफ लॉ' की उपाधि से सम्मानित किया गया. किरण बेदी को बचपन से ही टेनिस खेलने का शौक था. अपनी बहनों के साथ उन्होंने टेनिस में कई खिताब भी हासिल किए. किरण ऑल इंडिया और ऑल एशियन टेनिस चैंपियनशि‍प की विजेता भी रहीं.

Advertisement

भारतीय पुलिस सेवा में पुलिस महानिदेशक (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के पद पर पहुंचने वाली किरण एकमात्र भारतीय महिला थीं, जिसे यह गौरव हासिल हुआ. किरण डीआईजी, चंडीगढ़ गवर्नर की सलाहकार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डीआईजी तथा यूनाइटेड नेशन्स में एक असाइनमेंट पर भी कार्य कर चुकी हैं.

जब किरण नई दिल्ली की ट्रैफिक कमिश्नर बनीं तब उन्होंने पार्किंग वाइलेशन करने पर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री की गाड़ी को भी नहीं बक्शा. किरण ने कानून को सभी नागरिकों के लिए समान मानते हुए अपना कर्तव्य निभाते हुए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गाड़ी को भी क्रेन से उठवा दिया. तभी से किरण बेदी 'क्रेन बेदी' के नाम से विख्यात हुईं.

किरण बेदी को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया. प्रमुख पुरस्कार प्रेसीडेंट गेलेट्री अवार्ड (1979), वीमेन ऑफ दी ईयर अवार्ड (1980), एशिया रीजन अवार्ड फॉर ड्रग प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (1991), महिला शिरोमणि अवार्ड (1995), फादर मैचिस्मो ह्यूमेटेरियन अवार्ड (1995), प्राइड ऑफ इंडिया (1999) तथा मदर टेरेसा मेमोरियल नेशनल अवार्ड (2005) आदि प्रमुख हैं. इन सभी पुरस्कारों के अलावा किरण बेदी को सराहनीय सेवा के लिए साल 1994 में 'रोमन मैग्सेसे अवार्ड' से भी नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement