Advertisement

आज है 'गंगलु' उर्फ रणबीर कपूर का बर्थडे, जानें दिलचस्‍प बातें...

आज रॉकस्टार रणबीर कपूर का जन्मदिन है, इस मौके पर जानिए रणबीर की जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में :

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

आज रॉकस्टार रणबीर कपूर का जन्मदिन है , कभी बेहतरीन फिल्मों के साथ चढ़ाव तो कभी 'रॉय' 'बेशरम' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्मों के साथ उतार भी रणबीर ने देखा है. जन्मदिन के मौके पर जानिए रणबीर की जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में :

1. रणबीर का जन्म 28 सितम्बर 1982 को मुंबई में हुआ था.

2. रणबीर के पिता मशहूर एक्टर ऋषि कपूर, मां अभिनेत्री नीतू कपूर, परदादा पृथ्वीराज कपूर, दादा राज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, बड़े पापा रणधीर कपूर, चाचा राजीव कपूर, और बहने करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान हैं. रणबीर का निक नेम 'गंगलु ' है और उनके दादा 'राज कपूर' उन्हें इस नाम से पुकारा करते थे. उनकी मां  और घर के ही लोग इस नाम के बारे में जानते हैं.

Advertisement

3. रणबीर ने स्कूल की पढ़ाई 'बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल' माहिम से की है उसके बाद एक्टिंग की शिक्षा न्यूयॉर्क के 'स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स' और 'ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट ' से ली है.

4. रणबीर ने साल 1999 में अपनी दसवी की पढ़ाई के बाद पापा के साथ उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'आ अब लौट चलें' के लिए अमेरिका गए थे और पापा को असिस्ट भी किया.

5. साल 2005 की संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में रणबीर ने अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इसके दौरान सुबह 9 बजे से अगली सुबह 4 बजे तक रणबीर ने फ्लोर की सफाई से लेकर लाइट लगाने तक का काम किया था. उन्हें कई बार गालियां भी पड़ती थी.

6. साल 2007 में संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'सावरिया' में रणबीर कपूर को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया, उनके साथ सोनम कपूर और रानी मुखर्जी भी फिल्म में थे.

Advertisement

7. साल 2008 की फिल्म 'बचना ए हसीनो' से रणबीर कपूर ने सैकड़ों दिलों को जीता. इस फिल्म के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच असल जिंदगी में भी इश्क हुआ लेकिन एक साल के बाद दोनों के बीच ब्रेक अप हो गया.

8. साल 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' को भी दर्शकों ने काफी सराहा और रणबीर -कटरीना की जोड़ी हिट हुयी.

9. रणबीर की 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार ' के लिए उन्होंने दिल्ली के पीतमपुरा में रह रहे एक परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया और उनके बातचीत के ढंग को सीखा साथ ही ए आर रहमान से उन्होंने गिटार बजाना भी सीखा.

10. रणबीर कपूर खानदान के पहले लड़के हैं, जिन्होंने दसवीं की पढ़ाई पूरी की है.

11. बॉलीवुड में रणबीर के फेवरेट एक्टर्स ऋषि कपूर, अक्षय खन्ना और काजोल हैं.

12. रणबीर के ऑल टाइम फेवरेट मूवीज 'श्री 420', 'लाइफ इज ब्यूटीफुल' और 3 इडियट्स हैं.

13. अपने फिल्मी करियर से सन्यास लेने के बाद रणबीर फुटबॉल कोच बनना चाहते हैं.

14. दीपिका पादुकोण के साथ अपनी पहली डेट पर दोनों ने जुहू में 'मिस्टर बीन्स हॉलीडे' देखा था और उसके बाद दोनों लॉन्ग ड्राइव पर गए थे.

15. रणबीर को तबला बजाने भी आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement