Advertisement

मां-पिता का नाम मिला कर रखा रवीना का नाम

अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में की हैं, आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं रवीना टंडन के बारे में कुछ खास बातें.

रवीना टंडन रवीना टंडन
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में की हैं, आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं रवीना टंडन के बारे में कुछ खास बातें.

1. रवीना का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मशहूर फिल्ममेकर रवि टंडन के घर हुआ था.

2. रवीना ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की, वो क्लास की मॉनिटर भी हुआ करती थी, उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन के दौरान ही फिल्में ऑफर होने लगी जिसकी वजह से रवीना ने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.

Advertisement

3. रवीना का निक नेम मुनमुन है जो उनके मामा एक्टर मैकमोहन ने दिया था. रवीना का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया.

4. रवीना टंडन ने फिल्मों में आने से पहले मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कर के अंडर में काम भी किया.

5. रवीना ने 2001 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. उस साल रवीना को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला.

6. रवीना टंडन को 'कुछ कुछ होता है' फिल्म में रानी मुखर्जी और 'दिल तो पागल है' फिल्म में करिश्मा कपूर का रोल ऑफर हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से रवीना ने वो रोल नहीं किये.

7. साल 1994 में रवीना की 'मोहरा' और 'दिलवाले' फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जो हिट साबित हुई.

8. यश चोपड़ा की फिल्म डर में लीड रोल रवीना टंडन को मिला था लेकिन कॉस्ट्यूम की वजह से रवीना ने वो रोल नहीं किया और बाद में उसे जूही चावला ने निभाया.

Advertisement

9. रवीना ने 'दामिनी' और 'कयामत' फिल्मों में भी काम किया था लेकिन खबरों के मुताबिक वो हिस्सा एडिट कर दिया गया था.

10. 'मोहरा' फिल्म के दौरान अक्षय कुमार और रवीना टंडन के लव अफेयर के बारे में भी काफी बातें की जाती थी. इनकी प्रेम कहानी कई अखबारों की सुर्खियां भी बनी थी, साल 2009 में खबरों के मुताबिक रवीना ने एक मैगजीन इंटरव्यू में अक्षय के साथ इंगेजमेंट की खबर भी बताई थी. फिर बाद में ब्रेक आप भी हो गया और रवीना ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था की अक्षय ने एक वक्त पर 3-3 लड़कियों के साथ डेट भी किया है. पिछले दिनों रवीना ने कहा की वो और अक्षय अच्छे दोस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement