Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ने वाले टर्बनेटर आज 35 साल के हो गए हैं

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पहले बैच में सिलेक्ट होने वाले क्रिकेटर, एनसीए के लिए सिलेक्ट होने से पहले 8 टेस्ट खेल जबरदस्त टैलेंटेड. 2001 की टेस्ट सीरीज में अपराजेय ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ अकेले दम पर रोकने वाले इस क्रिकेटर ने अपने ओवरऑल क्रिकेट करियर में 10 हजार से ज्यादा रन और 2 हजार से थोड़े ही कम विकेट लिए हैं. भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक जमाने वाले इस खिलाड़ी का आज जन्मदिन है.

हरभजन सिंह (फाइल फोटो) हरभजन सिंह (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पहले बैच में सिलेक्ट होने वाले क्रिकेटर, एनसीए के लिए सिलेक्ट होने से पहले 8 टेस्ट खेल जबरदस्त टैलेंटेड. 2001 की टेस्ट सीरीज में अपराजेय ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ अकेले दम पर रोकने वाले इस क्रिकेटर ने अपने ओवरऑल क्रिकेट करियर में 10 हजार से ज्यादा रन और 2 हजार से थोड़े ही कम विकेट लिए हैं. भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक जमाने वाले इस खिलाड़ी का आज जन्मदिन है. और इस मौके पर हम आपको बताएंगे हरभजन के बारे में कुछ अनसुनी बातें.

Advertisement

हरभजन के बारे में कुछ अनसुनी बातें
1- भज्जी के नाम से जाने जाने वाले हरभजन सिंह का पूरा नाम हरभजन सिंह पलाहा है.

2- अपनी पांच बहनों के साथ बड़े होने वाले भज्जी के पिता का बॉल बियरिंग और वॉल्व का कारोबार था और भज्जी पारिवारिक कारोबार को ही आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया.

3- हरभजन के पहले कोच चरणजीत सिंह भुल्लर ने उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में ट्रेनिंग देनी शुरू की थी लेकिन उनकी अमसय मौत के बाद हरभजन के दूसरे कोच दविंदर अरोड़ा ने उन्हें ऑफ स्पिनर के रूप में ढाला. हालांकि दविंदर हरभजन की कामयाबी का श्रेय खुद के बजाय भज्जी की कड़ी मेहनत को देते हैं.

4- साल 2001 में जॉन बुकानन की कोचिंग और स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लगातार 16 टेस्ट मैच से चले आ रहे विजय रथ को भज्जी ने ही रोका था. हरभजन ने उस सीरीज के 3 मैचों में 32 विकेट लिए थे जो कि उपमहाद्वीप के किसी भी गेंदबाज का एक टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Advertisement

5- इस सीरीज में हरभजन सिंह के प्रदर्शन से खुश होकर पंजाब सरकार ने उन्हें जमीन का एक प्लॉट, पांच लाख रुपए के साथ ही पंजाब पुलिस में डीएसपी की पोस्ट भी दे दी.

6- टेस्ट क्रिकेट में 416 विकेटों के साथ हरभजन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे कामयाब ऑफस्पिनर हैं, उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं. हरभजन का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है 84/8.

7- हरभजन इंडियन नेशनल टीम के अलावा, IPL में मुंबई इंडियंस, घरेलू मैचों में पंजाब के लिए खेलते हैं. जबकि काउंटी क्रिकेट में वो लेंकशायर, एससेक्स और सरे के लिए खेल चुके हैं. गेंदबाजी के अलावा हरभजन कामचलाऊ बल्लेबाज भी हैं और उनके नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों और फर्स्ट क्लास मैचों में 2-2 शतक हैं. फर्स्ट क्लास में तो हरभजन ने 4 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं.

8- हरभजन ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर 1000 से भी ज्यादा मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 1994 विकेट लेने के साथ ही 10 हजार से ज्यादा रन भी बनाए हैं

.

9- अपने खेल के दम पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हरभजन कई बार विवादों में भी रहे. 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मैच रेफरी द्वारा हरभजन को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स पर रंगभेदी टिप्पणी करने का दोषी पाया गया था. जबकि IPL के पहले सीजन में हरभजन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी एस श्रीसंथ को थप्पड़ मारने के चलते हरभजन को सिर्फ तीन मैचों के बाद IPL के बाकी बचे पूरे सीजन से प्रतिबंधित होने के साथ ही पूरे सीजन की सैलरी भी गवांनी पड़ी थी. और तो और बीसीसीआई ने उन्हें पांच एकदिवसीय मैचों के लिए भी प्रतिबंधित कर दिया था.

Advertisement

10- काफी दिनों से हरभजन सिंह का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से जोड़ा जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement