Advertisement

विश करें हैपी न्यू ईयर, WhatsApp के कस्टम स्टिकर्स के साथ

New Year विश करने के लिए WhatsApp कस्टम स्टिकर्स आपके काफी काम आ सकता है. आप अपने मुताबिक वॉट्सऐप स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप का सहारा लेना होगा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

WhatsApp ने हाल ही में स्टिकर फीचर की शुरुआत की है. दिवाली पर ये स्टिकर्स काफी पॉपुलर हुए और लोगों ने विश करने के लिए इसे बढ़ चढ़ कर यूज किया. अब नए साल पर भी इसे यूज कर सकते हैं. न्यू ईयर के लिए खास कई स्टिकर्स पहले से हैं. लेकिन खास बात ये है कि आप इन स्टिकर्स को कस्टमाइज करके अपना मनपसंद विश भेज सकते हैं.

Advertisement

अब आप चाहें तो इन स्टिकर्स में अपनी तस्वीरें लगाएं या फिर किसी दोस्त की ये आपके ऊपर है. हम आपको वो तरीके बताते हैं जिससे आप वॉट्सऐप स्टिकर्स को कस्टमाइज कर सकते हैं.

आपको बता दें कि वॉट्सऐप पर 12 तरह के स्टिकर्स पहले से दिए होते हैं. हालांकि गूगल प्ले स्टोर से आप और भी स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप स्टिकर्स कस्टमाइज करने के भी कई ऐप्स हैं. आप इनमें से कोई एक क्रेडिबल ऐप चुन कर इसे यूज कर सकते हैं.

स्टिकर फीचर को यूज करने के लिए आपके पास 2.18 वर्जन का वॉट्सऐप होना जरूरी है. गूगल प्ले स्टोर से  स्टिकर मेकर या स्टिकिफाई ऐप डाउनलोड कर लें. इस ऐप में आपको क्रिएट न्यू स्टिकर का ऑप्शन मिलेगा. इसे सेलेक्ट करें. स्टिकर पैक नेम और ऑथर नेम दर्ज करें. अब क्रिएट बटन को टैप करें.

Advertisement

अब आपको एक लिस्ट मिलेगी यहां से यहां स्टिकर पैक पर सेलेक्ट करें. अब आपको एक बॉक्स मिलेगा जहां अपने मुताबिक तस्वीर इंपोर्ट कर सकते हैं. यहां क्रॉप करें और सेव कर लें. आखिरी में ऐड टू वॉट्सऐप स्टिकर ऑप्शन का यूज करें. कनफर्म करें.  जिस फोटो का स्टीकर बनाना है उसे PNG फॉर्मेट में सेव करें. एक बार में 3 से 4 फोटोज सेव करें, क्योंकि एक से ज्यादा स्टीकर्स तैयार होते हैं.

अब वॉट्सऐप ओपन करके चैट्स में जाएं और यहां इमोजी आइकॉन पर टैप करें.  यहां आपको स्टीकर्स वाला ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करें और  खुद से तैयार किए गए स्टीकर्स सेंड कर सकते हैं. ये पैक्स आपके वॉट्सऐप में सेव रहेंगे जिन्हें आप हमेशा यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement