Advertisement

2 साल बाद 'हैप्पी फ‍िर भाग गई', डबल धमाके के साथ ट्रेलर र‍िलीज

डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी एक बार फिर नए धमाके के साथ वापसी कर रही है. इस फिल्म का नाम इस बार  हैप्पी फिर भाग जाएगी रखा गया है.

ज‍िमी शेरग‍िल-सोनाक्षी स‍िन्हा ज‍िमी शेरग‍िल-सोनाक्षी स‍िन्हा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

डायना पेंटी की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी एक बार फिर नए धमाके के साथ वापसी कर रही है. इस फिल्म का नाम इस बार  हैप्पी फिर भाग जाएगी रखा गया है. नाम के पीछे फिल्म की कहानी सबसे बड़ी वजह है, क्योंकि अब तक एक हैप्पी की तलाश चल रही थी लेकिन इसके सीक्वेंस में डबल धमाके के साथ दो हैप्पी द‍िखाई दे रही हैं.

Advertisement

डायना पेंटी फिल्म में हरप्रीत कौर तो सोनाक्षी सिन्हा नवप्रीत कौर के किरदार में हैं. ट्रेलर मौज-मस्ती और ढेर सारे कन्फ्यूजन से भरा हुआ है. 24 अगस्त को र‍िलीज हो रही फिल्म में इस बार लीड रोल में सोनाक्षी स‍िन्हा, जिम शेरग‍िल, डायना पेंटी, अली फजल और जस्सी ग‍िल, पीयूष मिश्रा नजर आने वाले हैं. फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर आनंद एल राय और कृष‍िका लूला हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement