Advertisement

बीजेपी की महिला नेता मंजू जोशी के बेटे और दोस्त पर नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण का आरोप

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक महिला नेता के बेटे और उसके दोस्त के ऊपर दो नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

aajtak.in
  • इंदौर,
  • 25 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक महिला नेता के बेटे और उसके दोस्त के ऊपर दो नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देपालपुर थाना में विजय जोशी और नागेश्वर पांचाल मंगलवार रात दो नाबालिग लड़कियों को घुमाने-फिराने के बहाने सुनसान पहाड़ी पर ले गए और उनके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. लड़कियों के शोर मचाने पर वे उन्हें रास्ते में ही छोड़कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.

Advertisement

पीड़ित लड़कियों में एक की उम्र 17 साल जबकि दूसरी की 14 साल है. दोनों आरोपियों की उम्र 20 साल के आस-पास है और वे लड़कियों को पहले से जानते थे.

दोनों लड़कियों की शिकायत पर विजय और नागेश्वर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. विजय की मां मंजू जोशी बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हैं. बीजेपी नेता का आरोप है कि उनका बेटे के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement