
हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. राज्य में सरकार बनाने को लेकर रस्सकशी तेज हो गई है. अपने पहले ही चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली जननायक जनता पार्टी के विधायकों की शुक्रवार को बैठक हुई.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने साफतौर पर कहा कि उनके विकल्प खुले हुए हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के साथ वो जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हम कॉमन मिनिमम प्रोग्राम वाली पार्टी को समर्थन करेंगे. दुष्यंत ने कहा कि बातचीत जारी है, रास्ते खुले हुए हैं. हम हरियाणा को आगे ले जाने को लेकर सकारात्मक हैं.
दुष्यंत ने कहा कि बैठक में कुछ नेताओं ने बीजेपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर चर्चा की. बैठक में दुष्यंत को विधायक दल का नेता चुना गया तो वहीं ईश्वर सिंह को उपनेता चुना गया.
उन्होंने कहा कि हमारे साझा न्यूनतम कार्यक्रम के साथ जिसकी सहमति होगी, जेजेपी उसके साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से बात की है, पिता अजय चौटाला ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है.