Advertisement

वर्तमान टेस्ट क्रिकेटरों में सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम

गुरुवार का दिन टेस्ट क्रिकेट के लिए खास रहा. अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन 400 विकेट क्लब से जुड़े तो ऑस्ट्रेलियाई मिशेल जॉनसन 300 क्लब से. हालांकि इन सबके के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम पर ही रहा!

क्रिकेटर डेल स्टेन, हरभजन सिंह और मिशेल जॉनसन क्रिकेटर डेल स्टेन, हरभजन सिंह और मिशेल जॉनसन
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

गुरुवार का दिन टेस्ट क्रिकेट के लिए खास रहा. अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन 400 विकेट क्लब से जुड़े, तो ऑस्ट्रेलियाई मिशेल जॉनसन 300 क्लब से. हालांकि इन सबके बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम पर ही रहा! जी हां, यह सच है कि फिलहाल खेल रहे क्रिकेटरों में भारत के हरभजन सिंह सबसे ऊपर चल रहे हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 416 विकेट हैं. लेकिन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन उनसे यह रिकॉर्ड छीनने से बस कुछ कदमों की दूरी पर हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 400 विकेट क्लब से जुड़ने वाले एंडरसन को यह रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए अब केवल पांच विकेट और चाहिए. वो फिलहाल एशेज टेस्ट सीरीज में बहुत ही शानदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट भी लिए हैं. इस तरह बहुत संभव है कि इसी सीरीज में यह रिकॉर्ड एंडरसन के नाम हो जाएगा. आपको बता दें कि एंडरसन इंग्लैंड के ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट बॉलर भी हैं. उनसे अधिक टेस्ट विकेट किसी भी इंग्लिश गेंदबाज ने नहीं लिया है.

स्टेन भी बहुत पीछे नहीं
उधर 400 विकेट क्लब में शामिल हुए स्टेन के रिकॉर्ड की खासियत सबसे कम मैचों में इस आंकड़े को छूने की रही. 80वें टेस्ट में यह कारनामा कर उन्होंने न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली की बराबरी की. स्टेन सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज बनने से भी बहुत दूर नहीं हैं. उनसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले अफ्रीकी क्रिकेटर शॉन पोलाक हैं जिन्होंने अपने करियर में 421 टेस्ट क्रिकेटरों को पवेलियन भेजा.

Advertisement

स्टेन 400 विकेट क्लब से जुड़ने वाले 13वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. लेकिन इनमें से केवल तीन ही फिलहाल क्रिकेट खेल रहे हैं. बात अगर 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो मिशेल जॉनसन इस क्लब से जुड़ने वाले 28वें टेस्ट क्रिकेटर हैं. कुल मिलाकर 300 से अधिक विकेट लेने वाले फिलहाल पांच मौजूदा क्रिकेटर हैं. देखें 150 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले वर्तमान क्रिकेटरों की पूरी लिस्ट.

150 विकेट लेने वाले वर्तमान टेस्ट क्रिकेटर
1. हरभजन सिंह (भारत): 416 विकेट
2. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): 412 विकेट
3. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका): 402 विकेट
4. जहीर खान (भारत): 311 विकेट
5. मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया): 301 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): 298 विकेट
7. रंगना हेराथ (श्रीलंका): 263 विकेट
8. मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका): 217 विकेट
9. पीटर सिडल (ऑस्ट्रेलिया): 192 विकेट
10. ईशांत शर्मा (भारत): 187 विकेट
11. सईद अजमल (पाकिस्तान): 178 विकेट
12. मोंटी पनेसर (इंग्लैंड): 167 विकेट
13. उमर गुल (पाकिस्तान): 163 विकेट
14. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया): 157 विकेट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement