Advertisement

गीता बसरा संग शादी के बंधन में बंधेंगे टर्बनेटर हरभजन सिंह

भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की आज शादी है. आज शाम वो गीता बसरा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

घड़ा घड़ोली समारोह के दौरान अपने सिर पर मटका लिए जा रहे हैं हरभजन सिंह घड़ा घड़ोली समारोह के दौरान अपने सिर पर मटका लिए जा रहे हैं हरभजन सिंह
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की आज शादी है. आज शाम वो गीता बसरा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. भज्जी की शादी के दौरान अन्य हस्तियों के अलावा बॉलीवुड और टीम इंडिया के बड़े नाम भी मौजूद रहेंगे. जिन नामों की खास चर्चा है उनमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान, क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अंबानी परिवार खास है. क्रिकेटर पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा एक दिन पहले से ही इस समारोह के लिए शहर में मौजूद हैं. जालंधर के कबाना रिसॉर्ट में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement

बुधवार को इस पांच दिवसीय शादी समारोह के संगीत कार्यक्रम के बाद भज्जी ने ट्वीट कर सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने इसके जरिए इस अवसर को बेहद खास बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया.

 

संगीत-मेंहदी समारोह के ठीक अगले ही दिन हरभजन सिंह शादी से पहले के एक और समारोह में दिखे. टीम इंडिया का यह ऑफ स्पिनर घड़ा घड़ोली समारोह के दौरान अपने सिर पर मटका लिए दिखा. इस रस्म के अनुसार लड़की (दुल्हन) को पवित्र पानी से भरा मटका सौंपा जाता है जिससे वो स्नान करती है.


हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर इस समारोह से जुड़ी तस्वीर शेयर की.

भज्जी पारंपरिक तो गीता पहनेंगी लहंगा
शादी समारोह से पहले सगे संबंधियों और मित्रों की मौजूदगी में सोमवार को मेंहदी और मंगलवार को संगीत समारोह आयोजित किया गया. शादी समेत सभी समारोह के सभी ड्रेस के लिए भज्जी और गीता बसरा ने डिजाइनर अर्चना कोचर को चुना है.

Advertisement

शाम को शादी के दौरान भज्जी सादगीपूर्ण पोशाक में दिखना चाहते हैं जबकि उनकी भावी पत्नी अभिनेत्री गीता बसरा ने इस मौके के लिए पारंपरिक पहनावा चुना है.

डिजाइनर अर्चना कोचर ने बताया, ‘गीता बेहद पारंपरिक पोशाक चाहती थीं इसलिए हमने उनके लिए दुपट्टे के साथ लहंगे और भारतीय कशीदाकारी के साथ क्रॉप टॉप ब्लाउज का चयन किया. हरभजन के कपड़े पारंपरिक और सादगीपूर्ण हैं.’

अर्चना ने कहा, ‘शादी का लहंगा पारंपरिक लाल और सुनहरे रंग का होगा जिसके साथ एक नथ, एक माथा पट्टी और एक टीका पहना जाएगा. साथ में सिर का एक खूबसूरत दुपट्टा होगा. प्रीतिभोज में पहना जाने वाला लहंगा चमकीले नीले रंग का होगा जिसपर सलमा सितारे लगेंगे. वहीं हरभजन के शादी के कपड़े सादगीपूर्ण एवं सजीले होंगे जिनपर बहुत कम कशीदाकारी होगी.’


वडोदरा के प्रसिद्ध नारायण ज्वेलर्स के केतन एवं जतिन चोक्शी आभूषण डिजाइन कर रहे हैं. आज शादी के बाद रिसेप्शन समारोह 1 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवराज सिंह, विराट कोहली और बॉलीवुड की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement