Advertisement

विराट कोहली और रवि भाई ने अहसास दिलाया कि मेरी जरूरत है: हरभजन सिंह

टीम इंडिया के करीब दो साल तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले हरभजन सिंह ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की.

हरभजन सिंह और विराट कोहली हरभजन सिंह और विराट कोहली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

टीम इंडिया के करीब दो साल तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले हरभजन सिंह ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन दोनों ने ही उन्हें अहसास दिलाया कि टीम में उनकी जरूरत है.

2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भज्जी की वापसी
टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी को पहले बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने इकलौते टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया और बाद में उन्होंने जिंबाब्वे दौरे के लिए वनडे इंटरनेशनल में वापसी की. बांग्लादेश में वापसी के बाद ड्रेसिंग रूम के बदले माहौल के बारे में इस स्पिनर ने कहा कि कोहली और शास्त्री की वजह से उन्होंने सहज महसूस किया.

Advertisement

'नए खिलाड़ियों को देखकर अच्छा लगा'
उन्होंने कहा, 'जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया और इधर-उधर देखा तो सभी नए चेहरे थे. यह जानकर अच्छा लगा कि टीम में इतने नए खिलाड़ी हैं और मैं अब भी उसका हिस्सा हूं.' हरभजन ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में हमारी ब्रीफिंग हुई और विराट ने टीम को संबोधित किया और मेरा जिक्र किया.' उसने कहा, 'हम चाहते हैं कि 20 विकेट लेने में आप हमारी मदद करें. हम इस सीजन में आपको अपना हिस्सा बनाना चाहते हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य हर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना है. हम चाहते हैं कि आप अपने अनुभव और कौशल के दम पर अन्य गेंदबाजों की भी मदद करें.'

'... और सबकुछ 2 साल पहले जैसा हो गया'
उन्होंने कहा, 'रवि (शास्त्री) भाई ने भी मेरी काफी तारीफ की और मेरा मनोबल बढ़ाया. इससे मुझे लगा कि मेरी जरूरत है. इसके बाद सब कुछ दो साल पहले की तरह सामान्य हो गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement