Advertisement

8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने 8 लाख रुपये इनाम घोषित हार्डकोर नक्सली कमांडर रति उर्फ रघु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसे बीजापुर से गिरफ्तार किया गया है. वह कंपनी नंबर 2 के प्लाटून नंबर 2 का सेक्सन कमांडर और पश्चिम बस्तर डिवीजन एक्सन टीम का कमांडर है.

हार्डकोर नक्सली कमांडर रति उर्फ रघु गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली कमांडर रति उर्फ रघु गिरफ्तार
IANS
  • रायपुर,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने 8 लाख रुपये इनाम घोषित हार्डकोर नक्सली कमांडर रति उर्फ रघु को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसे बीजापुर से गिरफ्तार किया गया है. वह कंपनी नंबर 2 के प्लाटून नंबर 2 का सेक्सन कमांडर और पश्चिम बस्तर डिवीजन एक्सन टीम का कमांडर है.

दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि नक्सली रति उर्फ रघु पुंगार माड़वी (30) 2006 से संगठन से जुड़ा और दो साल तक गंगालूर एरिया कमेटी के प्रभारी हरिराम के गनमैन के रूप में काम किया. हरिराम आत्मसमर्पण के बाद से अब पुलिस सेवा में है.

2008 से 2009 तक पश्चिम बस्तर एक्सन टीम में और 2009 से 2014 तक नक्सलियों की दक्षिण रीजनल कमेटी में काम करते हुए टीम का कमांडर बना था. लंबे समय तक सक्रिय रहने के कारण रति जिले के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हो गया था. उसे रेकी करने के लिए भेजा गया था.

गिरफ्तार माओवादी से पूछताछ करने पर उसने 2011 में एसपीओ मुन्नाराम मरकाम की हत्या, 2014 में लालू भास्कर की हत्या, मई 2015 में ग्राम केशापुर के सुक्कूराम ओयामी और गोदपाल के चितरंजन भास्कर की हत्या का जुर्म स्वीकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement