Advertisement

केंद्रीय मंत्री बोले- दिल्ली मेट्रो के अस्तित्व के लिए किराये में बढ़ोतरी जरूरी

मंत्री ने कहा, ‘वह (दिल्ली के मुख्यमंत्री) मानते हैं कि इसे टाला जाना चाहिए. अगर किराया वसूलने की अनुमति नहीं दी गई तो दिल्ली मेट्रो जैसी विश्व स्तरीय संपत्ति कैसे चलेगी.’ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली मेट्रो 2002 से चल रही है. इस समय यह हर दिन लगभग 27 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

दिल्ली मेट्रो के किराये में प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली सरकार के कड़े विरोध के बीच केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि इस (मेट्रो) के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है.

यहां भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में पुरी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के किरायों को दो किस्तों में बढ़ाने का फैसला किया गया, क्योंकि उनमें आठ साल से वृद्धि नहीं हुई है.

Advertisement

मंत्री ने कहा, ‘वह (दिल्ली के मुख्यमंत्री) मानते हैं कि इसे टाला जाना चाहिए. अगर किराया वसूलने की अनुमति नहीं दी गई तो दिल्ली मेट्रो जैसी विश्व स्तरीय संपत्ति कैसे चलेगी.’ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली मेट्रो 2002 से चल रही है. इस समय यह हर दिन लगभग 27 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है.

किराया वृद्धि रोके डीएमआरसी: दिल्ली सरकार

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से प्रस्तावित किराया वृद्धि को जांच पूरी होने तक रोकने के लिए कहा है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली मेट्रो को दिल्ली सरकार की जांच पूरी होने और इस मामले पर कोई अभिमत बनाने तक किराये में होने वाली वृद्धि को रोकने के लिए कहा गया है. " दिल्ली मेट्रो का किराया अगले माह से 10 रुपये बढ़ जाएगा.

Advertisement

गहलोत ने कहा, "दिल्ली मेट्रो के प्रस्तावित किराया वृद्धि से बड़ी संख्या में मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के हितों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. दिल्ली सरकार मेट्रो किराया में किसी भी तरह की वृद्धि के खिलाफ है." मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली मेट्रो की फेयर फिक्सेशन कमेटी ने दिल्ली सरकार के निर्देश पर विचार किया या नहीं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगु सिंह के बीच बैठक हुई है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह निर्देश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक सप्ताह के भीतर 'जनविरोधी' मेट्रो किराया वृद्धि को रोकने का उपाय निकालने के बाद दिया.

मेट्रो किराए में वृद्धि जन विरोधीः आप

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी जनविरोधी कदम है. मैंने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर इस किराया वृद्धि को रोकने का उपाय निकालने को कहा है." दिल्ली मेट्रो का किराया इस वर्ष दूसरी बार एक अक्टूबर से बढ़ाया जा रहा है.

इससे पहले डीएमआरसी ने इसी साल मई में किराया बढ़ाया था. उस समय न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये, जबकि अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था. दिल्ली मेट्रो ने चौथे फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिशों के बाद किराए में बढ़ोतरी की है.

Advertisement

डीएमआरसी की स्थापना 1995 में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के साथ बराबर इक्विटी साझेदारी के साथ हुई थी. 2002 में मेट्रो की शुरुआत होने के बाद, दिल्ली मेट्रो 164 स्टेशनों के साथ 218 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है. मेट्रो का लगातार विस्तार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement