Advertisement

क्रुणाल ने खोला राज- कैरेबियाई दिखते हैं हार्दिक, बचपन में केन्याई खिलाड़ी खा गए चकमा

हार्दिक बचपन से ही कैरेबियाई दिखाई देता है.

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ साल से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पंड्या ब्रदर्स मैदान के अंदर और बाहर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हार्दिक टीम इंडिया के अहम सदस्य बन चुके हैं जबकि क्रुणाल को अब भी नेशनल टीम के लिए बुलावे का इंतजार है.

मैदान के बाहर दोनों भाई एक दूसरे के साथ मस्ती करते का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में क्रुणाल ने बताया कि हार्दिक पंड्या कैरेबियाई मूल के लगते हैं न कि भारतीय.

Advertisement

हार्दिक को काला बोलने पर लड़ती थी मेरी मां

एक कार्यक्रम 'वॉट द डक' में क्रुणाल ने कहा कि हार्दिक बचपन से ही वेस्ट इंडीयन (कैरेबियाई) की तरह दिखाई देता है. क्रुणाल ने कहा, 'जब कभी उसे (हार्दिक) कोई काला कहकर बुलाता था, तो मेरी मां उनके साथ लड़ने लगती थी कि वह काला नहीं है. मैं हमेशा मां को कहता था कि आप लड़ क्यों रहे हो आपका बेटा काला है और अगर कोई उसे काला कहकर बुलाता है, तो वह गलत नहीं हैं.'

क्रुणाल ने साल 2003 के एक मजेदार वाकये को याद किया जब केन्या के खिलाड़ियों ने सोचा कि हार्दिक पांड्या केन्या का रहने वाला है और उन्हें लगा कि वह भारतीय नहीं है.

केन्याई खिलाड़ी खा गए चकमा

क्रुणाल ने कहा कि 'एक बार केन्या की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2003 से पहले बड़ौदा में प्रैक्टिस करने आई थी. केन्या के खिलाड़ी बस की प्रतीक्षा कर रहे थे. हार्दिक उस समय कैरेबियन बच्चे की तरह दिखता था, न कि भारतीय.'

Advertisement

कृणाल ने आगे कहा, 'बड़ौदा में बच्चे केन्या के खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ लेना चाहते थे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उन्हें ऑटोग्राफ नहीं दे रहा था. अचानक, उन्होंने हार्दिक को देखा और सभी के बीच, उन्होंने हार्दिक को अकेले ऑटोग्राफ दिए, क्योंकि उन्हें लगा कि हार्दिक पंड्या उनके देश से है. इस कारण उन्होंने इसे ऑटोग्राफ दिए.'

आपको बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल दोनों के खेलने में भी समानता है. दोनों ही ऑलराउंडर हैं. क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस की ओर से खलते हुए 39 मैचों में 29.05 की औसत से 708 रन बनाए हैं. जबकि इतने ही मैचों में 28 विकेट भी चटकाए हैं. हार्दिक ने 50 मैचों में 23.79 की औसत से 666 रन, जबकि 28 विकेट भी निकाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement