Advertisement

शादी में हार्दिक पंड्या जमकर नाचे, भाई ने भी दिया स्टेज पर साथ!

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हार्दिक ने अपने बड़े भाई की शादी को यादगार बनाया.

क्रुणाल-हार्दिक पंड्या क्रुणाल-हार्दिक पंड्या
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने बड़े भाई क्रुणाल की शादी में जमकर नाचे. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हार्दिक इस शादी समारोह को यादगार बनाया.

क्रुणाल 27 दिसंबर को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी के बंधन नें बंध गए. क्रुणाल आईपीएल में मुंबई इंडियन के लिए खेलते हैं और एक स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.

Advertisement

इस वेडिंग सेलिब्रेशन की खास बात की खास मेहंदी फंक्शन में हार्दिक पंड्या का हाई वोल्टेज डांस सुर्खियों में है. मेरेज सेरेमनी के दौरान हार्दिक ही नहीं, क्रुणाल भी पंजाबी गानों पर डांस करते दिखे. उनके क्रिकेटर दोस्त मनीष पांडे भी स्टेज पर दिखे. शादी समारोह में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शरीक हुए.

हार्दिक पंड्या फैनक्लब ने शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शादी से पहले क्रुणाल और पंखुड़ी ने अपना प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था. क्रुणाल काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी के साथ रिलेशनशिप में रहे.

हार्दिक और क्रुणाल दोनों के खेलने में भी समानता है. दोनों ही ऑलराउंडर हैं. क्रुणाल ने मुंबई इंडियंस की ओर से खलते हुए 25 मैचों में 36.92 की औसत से 480 रन बनाए हैं. जबकि इतने ही मैचों में 16 विकेट भी चटकाए हैं. हार्दिक ने 37 मैचों में 21.36 की औसत से 406 रन, जबकि 10 विकेट भी निकाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement