Advertisement

हार्दिक पंड्या ने पिता को गिफ्ट दी चमचमाती कार, हो गए बेहद भावुक

हार्दिक ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके पिता कार की एक शो रूम में हैं. जहां उनके सामने लाल रंग की चमचमाती कार खड़ी है. उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि यह कार उनके लिए है

अपने पिता के साथ हार्दिक पंड्या अपने पिता के साथ हार्दिक पंड्या
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

श्रीलंका दौरे में हार्दिक पंड्या अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने पिता हिमांशु पंड्या को दिया है. हार्दिक ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके पिता कार के एक शो-रूम में दिख रहे हैं. जहां उनके सामने लाल रंग की चमचमाती कार खड़ी है. उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि यह कार उनके लिए है. वहां मौजूद जब शो-रूम के स्टाफ ने बताया कि इस कार के ओनर आप हैं, तो उन्हें बेहद हैरानी हुई. बहुत कहने के बाद उन्हें विश्वास हुआ कि हार्दिक ने उन्हें यह सरप्राइज दिया है. आखिरकार वीडियो चैट के जरिए उन्होंने हार्दिक को प्यार दिया.

Advertisement

हार्दिक ने पोस्ट में लिखा है- पिता के खिले चहरे को देखकर बहुत खुश हूं. यही वो शख्स हैं, जिन्हें जीवन की सारी खुशियां मिले. मेरे डैड को मुझे संवारने का सारा श्रेय जाता है. मेरे और क्रुणाल के लिए उन्होंने क्या नहीं किया. इससे मेरा हौसला बढ़ा. उन्हें सरप्राइज के तौर पर यह छोटा गिफ्ट भेजकर काफी भावुक हूं. जब मैं वहां मौजूद नहीं था, तो मेरे भाई वैभव पंड्या और मां नलिनी पंड्या ने इस सरप्राइज का इंतजाम किया.

 

हार्दिक के फैंस ने उनके इस पोस्ट को हाथों हाथ लिया है. पोस्ट के शुरुआती घंटे में करीब 83 हजार व्यूज मिले. महज तीसरा टेस्ट खेल रहे हार्दिक पंड्या ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने पल्लेकेल टेस्ट के दूसरे दिन आतिशी शतकीय पारी (96 गेंदों में 108 रन, 7 छक्के, 8 चौके) के दौरान एक ओवर में 26 रन ठोक डाले, जो टेस्ट मैच में भारत की और से रिकॉर्ड है. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 27 साल पहले 1990 में एक ओवर में 24 रन ठोंके थे.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement