Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए बाहर हो गए हैं. टीम मैनेजमेंट ने पंड्या को चोट से उभरने के लिए आराम दिया है.

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

टीम इंडिया के युवा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. टीम मैनेजमेंट ने पंड्या को चोट से उबरने के लिए आराम दिया है.

आपको बता दें कि टीम इंडिया के इस स्टार ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए निर्णायक टी-20 मैच के दौरान चोट लगी थी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर हार्दिक पंड्या के पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेलने की जानकारी दी है.

Advertisement

24 साल के पंड्या ने इसी साल जुलाई में श्रीलंका दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 59.33 की औसत से 178 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक (108 रन) भी है.

आखिरी ओवर में दर्द से कराहते पंड्या ने विराट से ऐसा क्या कहा

इससे पहले जब पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो उसमें हार्दिक पांड्या का नाम था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में पंड्या को लगी चोट को देखते हुए टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.

पांड्या पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में वो अहम सीरीज से पहले अनफिट हो सकते हैं. चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजने का फैसला किया है जहां वो अपनी फिटनेस पर काम करेंगे.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा.

श्रीलंका की टीम भारत दौरे की शुरुआत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी. पहला मैच 16 नवंबर से कोलकाता में शुरू होगा. श्रीलंका की टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट - 16-20 नवंबर, कोलकाता

दूसरा टेस्ट - 24-28 नवंबर, नागपुर

तीसरा टेस्ट - 2-6 दिसंबर, दिल्ली

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement