Advertisement

कल होगी सरकार और पाटीदीर आंदोलन से जुड़े लोगों के बीच बातचीत

गुजरात विधानसभा चुनाव को अब एक साल से भी कम वक्त रह गया है. ऐसे में सरकार ने सामने से पाटीदारों के साथ बातचीत के लिए रास्ता खोला है.

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति पाटीदार अनामत आंदोलन समिति
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:41 AM IST

गुरुवार यानी 1 दिसंबर को गुजरात सरकार और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कन्वीनरों के बीच एक मीटिंग होगी. गुजरात सरकार से पाटीदारों के साथ बातचीत के लिए किए गए प्रस्ताव को लेकर उदयपुर में हार्दिक पटेल के निवास स्थान पर पाटीदार आरक्षन आंदोलन के गुजरात के सभी कन्वीनर की एक बैठक हुई.

हार्दिक पटेल ने बातचीत के लिए कन्वीनरो के नाम भी तय किए हैं. पाटीदार आरक्षन आंदोलन समिति कि ओर से जो लोग सरकार के साथ मीटिंग करेंगे उसमें दिनेश बाभणीया, ललित वसोया, मनोज पनारा, केतन पटेल, किरीट पटेल, वरुण पटेल, उद्देय पटेल, अनिल पटेल, रवि पटेल और अल्पेश कथिरीया का नाम शामिल है.

Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव को अब एक साल से भी कम वक्त रह गया है. ऐसे में सरकार ने सामने से पाटीदारों के साथ बातचीत के लिए रास्ता खोला है. खुद सरकार ने पाटीदारों से कहा कि वो आएं ओर अपनी बात रखें. जहां तक हो पाएगा सरकार उनके साथ बातचीत कर आरक्षण के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेगी. ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि पाटीदार नेता और सरकार के बीच में बातचीत नया क्या रुप अख्तियार करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement