Advertisement

सूरत में ताकत दिखाकर बोले हार्दिक, रैली न करने पर 5 करोड़ किया गया ऑफर

गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में आज रात सूरत में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी ताकत दिखाई. सूरत में बड़ी रैली कर हार्दिक ने एक बार फिर बीजेपी पर सीधा हमला किया. हार्दिक ने यहां एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

सूरत की रैली में पहुंचे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हार्दिक पटेल. (फोटो- twitter) सूरत की रैली में पहुंचे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हार्दिक पटेल. (फोटो- twitter)
राहुल विश्वकर्मा
  • सूरत,
  • 03 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में आज रात सूरत में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी ताकत दिखाई. सूरत में बड़ी रैली कर हार्दिक ने एक बार फिर बीजेपी पर सीधा हमला किया. हार्दिक ने यहां एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

हार्दिक ने दावा किया है कि सूरत में रैली न करने के एवज में किसी शख्स ने कॉल कर उन्हें 5 करोड़ रुपए ऑफर किए थे. उसने पूछा था कि तीन दिसंबर को सूरत न आने के लिए वो कितने पैसे लेंगे. हार्दिक ने ट्वीट कर दावा किया कि उनकी रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा. हार्दिक ने कहा कि मेरा ईमान पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है.

Advertisement

सूरत की रैली में हार्दिक ने कहा कि बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि विकास का मतलब सिर्फ रिवर फ्रंट और लेक बनाना नहीं होता. विकास का मतलब है कि पेट्रोल के दाम कम किए जाएं, बस और ट्रेन के टिकट के दाम कम किए जाएं.

हार्दिक ने लोगों से कहा कि वे बीजेपी, एनसीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के जाल में न फंसें. लोग मुहर हाथ पर लगाएं. हार्दिक ने रैली में आए लोगों से कहा कि वे अमरेली और भावनगर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बीजेपी को वोट न देने के लिए कहें.

इससे पहले हार्दिक ने राजकोट में अपनी पहली बड़ी चुनावी सभा की थी. दिलचस्प बात यह थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल मोरबी से हार्दिक की रैली सिर्फ 40 किलोमीटर दूरी पर ही हो रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement