Advertisement

Twitter पर टॉप ट्रेंड बना हार्दिक पटेल, मिली 'छोटा केजरीवाल' की उपाधि

गुजरात में पटेल समुदाय के लोगों के लिए ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल मंगलवार को ट्विटर पर छा गए. एक तरफ अहमदाबाद में करीब 9 लाख लोगों के बीच वो हुंकार भर रहे थे, दूसरी तरफ ट्विटर पर लोग उनकी बात कर रहे थे.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

गुजरात में पटेल समुदाय के लोगों के लिए ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल मंगलवार को ट्विटर पर छा गए. एक तरफ अहमदाबाद में करीब 9 लाख लोगों के बीच वो हुंकार भर रहे थे, दूसरी तरफ ट्विटर पर लोग उनकी बात कर रहे थे.

कई लोगों ने हार्दिक पटेल पर निशाना साधा कि वो बस अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं पूरी करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि वो आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं.

Advertisement

 


गुजरात के लोगों के बीच हार्दिक पटेल की हिन्दी में दिए भाषण पर भी लोगों ने जोर दिया.


इन सबके अलाका ट्विटराटी ने हार्दिक पटेल के आंदोलन के पीछे राज्य के ही किसी बड़े बीजेपी नेता के समर्थन का भी आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement