Advertisement

एग्जिट पोल पर बोले हार्दिक पटेल- ये BJP की पुरानी चाल है

आज गुजरात में दूसरे दौर का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आ गए. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गुजरात में फिर से कमल खिलता नजर आ रहा है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

एग्जिट पोल में बीजेपी को हिमाचल के साथ-साथ गुजरात में भी बढ़त लेते देख पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को जानबूझकर बढ़त लेते दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम की गड़बड़ी को छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को बढ़त की बात हार्दिक पटेल को हजम नहीं हुई.  

Advertisement

एग्जिट पोल आने के कुछ ही देर बाद हार्दिक ने एक ट्वीट कर कहा है कि जानबूझकर एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है, ताकि ईवीएम में गड़बड़ी के बावजूद कोई शंका न करे. ये पुरानी चाल है. हार्दिक ने कहा कि अगर ये चुनाव सच है तो भाजपा के जीतने के कोई आसार नहीं है. सत्यमेव जयते.

गौरतलब है कि आज गुजरात में दूसरे दौर का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आ गए. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गुजरात में फिर से कमल खिलता नजर आ रहा है. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 से 113 और कांग्रेस को 68 से 82 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. वहीं हिमाचल में बीजेपी को 47 से 55 जबकि कांग्रेस को 13-20 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2 सीटें आने का अनुमान है.

Advertisement

गुजरात में पिछले 22 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा की सरकार को इस बार कांग्रेस ने उखाड़ फेंकने का दावा किया था. गुजरात की राजनीति में अच्छा-खासा दखल रखने वाले हार्दिक पटेल ने आखिरी वक्त में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया था. दोनों राज्यों का रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement