Advertisement

गिरफ्तार हार्दिक पटेल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

पुलिस अब हार्दिक पटेल और उसके साथी दिनेश बाभनिया को रिमांड पर लेकर मारपीट की वजह की जांच में जुट गई है. हार्दिक की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीति भी शुरू हो गई है.

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को लूट और मारपीट के आरोप में पाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया उसके बाद उन्हें कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस अब हार्दिक पटेल और उसके साथी दिनेश बाभनिया को रिमांड पर लेकर मारपीट की वजह की जांच में जुट गई है. हार्दिक की गिरफ्तारी के बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीति भी शुरू हो गई है.

Advertisement

जानकारों की मानें तो हार्दिक ने अपनी पाटन रेली में कांग्रेस को बीजेपी के विकल्प के तौर पर बताया था, जिसके बाद दूसरे दिन ही गुजरात सरकार ने हार्दिक कि गिरफ्तारी की है. कहीं ना कहीं माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को बीजेपी का विकल्प बताने पर सरकार ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है. डिप्टी सीएम नीतिन पटेल भी हार्दिक को कांग्रेस का एजेंट बता चुके हैं.

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी का कहना है कि, सरकार किसी भी तरह युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. हालांकि बीजेपी ने भी कांग्रेस पर सवाल खड़े किये है. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाधानी का कहना है कि कांग्रेस पहले ये साफ करे, अगर कांग्रस की सरकार बनती है तो पाटीदारों को आरक्षण दिया जायेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार्दिक पटेल के जरिये समाज को गुमराह करने की राजनीति कर रही है.

Advertisement

साफ है कि, गुजरात में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही गुजरात के बेरोजगार, गरीब और विकास का मुद्दा भूल कर अपने-अपने वोट बैंक को बचाने का प्रयास करती दिख रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement