Advertisement

हार्दिक पटेल ने आरोप लगाने वाले दो साथियों को आंदोलन समिति से किया सस्पेंड

हार्दिक पटेल ने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने का एलान किया. साथ ही आरोप लगाने वाले दोनों साथियों को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति से बाहर निकल दिया है.

हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल
मोनिका शर्मा/शरत कुमार
  • उदयपुर,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:17 AM IST

हार्दिक पटेल ने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने का एलान किया. साथ ही आरोप लगाने वाले दोनों साथियों को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति से बाहर निकल दिया है.

हार्दिक ने की मीटिंग
गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर गुजरात से तड़ीपार किए गए पाटीदार आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने पहली बार उदयपुर में अपने आंदोलन के साथियों की मीटिंग बुलाई. पाटीदार नामत आंदोलन समिति की ओर से सभी संयोजकों एवं सह संयोजकों की एक मीटिंग हार्दिक पटेल के उदयपुर स्थित अस्थाई निवास पर आयोजित हुई.

Advertisement

हार्दिक पर लगाए के गंभीर आरोप
इस बैठक में सर्वसम्मति से पाटीदार आंदोलन में हार्दिक पटेल के सहयोगी रहे केतन पटेल और चिराग पटेल को सस्पेंड किया गया. दरअसल केतन और चिराग पटेल ने पिछले दिनों पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल पर चंदा हड़पने के सनसनीखेज आरोप लगाये थे, जिस पर रविवार को सभी संयोजकों ने मिलकर दोनों को पाटीदार नामत आंदोलन समिति से सस्पेंड कर दिया है.

पीएम मोदी का करेंगे विरोध
बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अगस्त को सौराष्ट्र में होने जा रहे एक कार्यक्रम का विरोध करने का भी फैसला लिया गया. दरअसल नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को सौराष्ट्र में एक जल परियोजना का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान पाटीदार समाज की ओर से मोदी के इस कार्यक्रम का जोरदार विरोध किया जाएगा. बैठक में आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति तय की गई, जिसमें मध्य गुजरात में एक महिला सम्मलेन और अहमदाबाद में एक जन आक्रोश रेली करने का भी निर्णय लिया गया.

Advertisement

नजरबंद रखने के खिलाफ प्रस्ताव
आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने बैठक के बाद कहा कि उनकी अनुपस्थिति में आंदोलन को गुजरात में मजबूत बनाने के लिए कदम उठाने पर रणनीति बनाई गई है. साथ ही प्रधानमंत्री की सभा में विरोध जताने के लिए भी रुपरेखा बनाई गई है. बैठक में कहा गया कि केतन पटेल और चिराग पटेल बीजेपी के इशारे पर आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं. बैठक में राजस्थान सरकार के हार्दिक पटेल को घर में नजरबंद रखने के खिलाफ भी प्रस्ताव पारित किया गया. गौरतलब है कि इस मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल की याचिका पर 2 सितंबर को राजस्थान सरकार से जवाब मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement