Advertisement

शराब के लिए कर दिया नाबालिग बेटी का सौदा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक नाबालिग लड़की को बेचे जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक शराबी पिता ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए तीन लाख में अपनी बेटी का सौदा कर लिया.

समाजसेवी महिला ने लड़की को बचा लिया  (फाइल फोटो) समाजसेवी महिला ने लड़की को बचा लिया (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • हरिद्वार,
  • 27 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक नाबालिग लड़की को बेचे जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक शराबी पिता ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए तीन लाख में अपनी बेटी का सौदा कर लिया.

मामला हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र का है. यहां के गांव कहेड़ा में राम कुमार अपनी बेटी के साथ रहता है. चार साल पहले उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है. वह हर वक्त शराब के नशे में धुत्त रहता है. नशे ने उसे इस कदर जकड़ लिया है कि वह शराब के लिए कुछ भी कर सकता है.

नशे में राम कुमार अपना सबकुछ लुटा बैठा है. लेकिन उसकी लत नहीं छूटी. पैसा के लालच में आकर लगभग एक सप्ताह पहले उसने अपनी 11 वर्षीय नाबालिग बेटी का तीन लाख में सौदा कर दिया. इस दौरान मामले की जानकारी एक एनजीओ संचालिका को हुई.

महिला ने थाने जाकर पुलिस को पूरी कहानी बता दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली. लक्सर कस्बे के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बात सही है कि आरोपी पिता ने शराब के लिए अपनी बेटी का सौदा किया था. पुलिस बच्ची को खरीदने की चाह रखने वाले को तलाश रही है.

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement