Advertisement

हरीश रावत होंगे उत्तराखंड के नए सीएम?

उत्तराखंड के नेतृत्व में बदलाव होने जा रहा है. कांग्रेस वहां के मुख्यमंत्री को बदलने की तैयारी में है. समझा जाता है कि वर्तमान मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जगह हरीश रावत को कुर्सी सौंपने की तैयारी है.

हरीश रावत हरीश रावत
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

उत्तराखंड के नेतृत्व में बदलाव होने जा रहा है. कांग्रेस वहां के मुख्यमंत्री को बदलने की तैयारी में है. समझा जाता है कि वर्तमान मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जगह हरीश रावत को कुर्सी सौंपने की तैयारी है.

खबर के मुताबिक पार्टी आलाकमान आने वाले लोकसभा के मद्देनजर वहां नेतृत्व परिवर्तन करने जा रहा है. इसके तहत ही विजय बहुगुणा की जगह हरीश रावत को वहां का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद और कुछ अन्य नेताओं की टीम जल्द ही देहरादून पहुंचेगी.

Advertisement

बताया जाता है कि कुछ कांग्रेसी नेता वहां की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. लेकिन उनके रावत का पलड़ा भारी है.

बताया जाता है कि जब बहुगुणा हाल में दिल्ली आए थे तो उन्हें बदलाव के बारे में बता दिया गया था. अंबिका सोनी ने इस सिलसिले में राज्य के कई नेताओं से बातचीत की है. इस समय उत्तराखंड के कई कांग्रेसी नेता दिल्ली में डेरा डाले बैठे हैं. गुलाम नबी आजाद और गृह मंत्री शिंदे पार्टी ऑब्जर्वर के तौर पर देहरादून भेजे जाएंगे ताकि नेतृत्व परिवर्तन में कोई अड़चन ना हो. समझा जाता है कि पार्टी आला कमान को यह अहसास होने लगा था कि बहुगुणा राज्य में कुशल नेतृत्व देने में असफल रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement