Advertisement

हार्ले डेविडसन बाइक लेकर भागने वाला IIT ग्रेजुएट, ONGC कर्मचारी

हैदराबाद में एक युवक द्वारा टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से 6 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक लेकर भागने के मामले में कई खुलासे हुए हैं. आरोपी युवक टी. किरण IIT मद्रास से ग्रेजुएट है और ओएसजीसी मुंबई में काम करता है. उसके पिता हैदराबाद में रहते हैं और सेना में अधिकारी रह चुके हैं.

मामले की सीसीटीवी फूटेज मामले की सीसीटीवी फूटेज
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

हैदराबाद में एक युवक द्वारा टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से 6 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक लेकर भागने के मामले में कई खुलासे हुए हैं. आरोपी युवक टी. किरण IIT मद्रास से ग्रेजुएट है और ओएसजीसी मुंबई में काम करता है. उसके पिता हैदराबाद में रहते हैं और सेना में अधिकारी रह चुके हैं.

मंगलवार की घटना
अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है इस तरह के बैकग्राउंड से आने वाले युवक ने बाइक की चोरी क्यों की. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में एक शोरूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने 6 लाख रूपए की कीमत वाली बाइक ले भागने का मामला सामने आया था. यह युवक मंगलवार शाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित हार्ले डेविडसन के शोरूम में बाइक्स के बारे में जानकारी लेने आया था.

टेस्ट ड्राइव की जताई इच्छा
उसने हार्ले डेविडसन की एक बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की इच्छा जताई, तो शोरूम वालों ने इजाजत दे दी. इसके बाद वह लेकर चला गया लेकिन वापस नहीं आया.मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू की गई. पुलिस ने शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से जांच की तो आरोपी की पहचान की गई.

सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करना बताया
शोरूम मैनेजर का कहना है कि आरोपी ने कहा था कि वो सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. इसके बाद वह टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक लेकर गया तो उसके साथ शोरूम के एक कर्मचारी ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया. लेकिन पावरफुल बाइक रफ्तार के आगे वह आरोपी को नहीं पकड़ सका.

पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 (वाहन चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को आरोपी का जो विजिटिंग कार्ड मिला, वह भी फर्जी निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement