Advertisement

किम शर्मा संग ल‍िंकअप की खबरों पर पहली बार बोले हर्षवर्धन राणे

साउथ स्टार हर्षवर्धन राणे और जीरो शाहरुख खान की मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस किम शर्मा के अफेयर की खबरें लंबे समय से छाई हुई हैं. दोनों के जल्द शादी करने की खबरें भी सामने आई हैं. हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा को कई बार एक-दूसरे के साथ क्वाल‍िटी टाइम ब‍िताते हुए देखा गया है.

हर्षवर्धन राणे- एक्ट्रेस किम शर्मा हर्षवर्धन राणे- एक्ट्रेस किम शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

साउथ स्टार हर्षवर्धन राणे और बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा के अफेयर की खबरें लंबे समय से छाई हुई हैं. दोनों के जल्द शादी करने की खबरें भी सामने आई हैं. हर्षवर्धन राणे और किम शर्मा को कई बार एक-दूसरे के साथ क्वाल‍िटी टाइम ब‍िताते हुए देखा गया है. लेकिन जब भी बात आई ऑफ‍िश‍ियलि र‍िश्ते को कुबूल करने की तो दोनों ने अपने र‍िश्ते पर हमेशा चुप्पी बनाए रखी. लेकिन अब हर्षवर्धन ने अपने र‍िलेशन को कुबूल कर ल‍िया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, किम शर्मा के लिए अपने प्यार को एक्सेप्ट करते हुए हर्षवर्धन राणे ने कहा, "वो खुले विचारों वाले इंसान हैं और कभी कुछ नहीं छिपाते." हर्षवर्धन ने किम के साथ र‍िश्ते पर कहा, "हां मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन ये बहुत पर्सनल चीज है."

किम शर्मा के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "वो मेरी लाइफ में बहुत ज्यादा सपोर्ट‍िव रही है. हर्षवर्धन ने आगे कहा किम शमा ने उनकी फिल्म पलटन भी देखी, उन्हें मेरा काम काफी पसंद आया."

कुछ तस्वीरें नीचे देख सकते हैं...

बता दें कि किम शर्मा और हर्षवर्धन राणे की रोमांट‍िक केमेस्ट्री सोशल मीड‍िया पर भी कई बार देखने को मिली है. बीते द‍िनों एक्ट्रेस ने स्पेशल मैसेल ल‍िखते हुए बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे को जन्मद‍िन की बधाई दी थी.

किम शर्मा ने लिखा था, 'हैपी बर्थडे बेबी. चमकते रहो.' इन दिनों हर्षवर्धन राणे अपने नए प्रोजेक्ट में ब‍िजी हैं, वहीं बात करें किम शर्मा की तो मोहब्बतें फिल्म से चर्चा में आई एक्ट्रेस इन द‍िनों फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement