Advertisement

हरियाणा: BJP प्रत्याशी का वोटरों से वादा- MLA बना दो, नशा...चालान...कोई दिक्कत नहीं होगी

फतेहाबाद सीट से हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे दूराराम बिश्नोई वोटरों से ऐसी दिक्कतें खत्म करने का वादा कर रहे हैं, जिन्हें करने की इजाजत कानून नहीं देता है.

हरियाणा की फतेहाबाद सीट से BJP कैंड‍िडेट हरियाणा की फतेहाबाद सीट से BJP कैंड‍िडेट
aajtak.in
  • फतेहाबाद, हरियाणा,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

  • बीजेपी प्रत्याशी दूरा राम बिश्नोई के गजब वादे
  • कहा- विधायक बना दो, नशे की दिक्कत नहीं होगी

चुनाव प्रचार में नेता जमकर वादे करते हैं. कई बार वो वोट की खातिर जनता को लुभाने के लिए अपनी सीमाओं से पार जाकर भी बयानबाजी करने लगते हैं. ऐसा ही एक बयान हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आया है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दूराराम बिश्नोई ने जनता से वादा किया है कि जब मैं विधायक बनूंगा तो आपकी सारी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि फतेहाबाद सीट से हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे दूराराम बिश्नोई वोटरों से ऐसी दिक्कतें खत्म करने का वादा कर रहे हैं, जिन्हें करने की इजाजत कानून नहीं देता है.

मसलन, बीजेपी प्रत्याशी दूराराम ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, 'आप सब मुझे यहां से विधायक बनाकर भेजोगे, नशे की बात है, एजुकेशन की बात है, मोटर वाले आपका चालान कर दें, ये जो छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, जब आपका बेटे एमएलए बनेगा अपने आप खत्म हो जाएगी.'

यानी शिक्षा की समस्याएं दूर करने के साथ-साथ दूराराम बिश्नोई ने वोटरों से ये वादा भी कर दिया कि न आपको चालान की परेशानी होगी और न नशे की.

बता दें कि दूराराम बिश्नोई कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के कजिन हैं और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement