Advertisement

झज्जर जिले में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला

हरियाणा के झज्जर जिले के तहत कुल चार विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से दो कांग्रेस के पास और दो पर बीजेपी काबिज है. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 58 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कांग्रेस और बीजेपी कांग्रेस और बीजेपी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

  • झज्जर जिले में कुल चार विधानसभा सीटें
  • झज्जर की चार सीटों के लिए 58 प्रत्याशी

हरियाणा का झज्जर जिला बहुत तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है.  झज्जर जिले के तहत कुल चार विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से दो कांग्रेस के पास और दो पर बीजेपी काबिज है. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर 58 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस तरह से झज्जर जिले में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है और दोनों एक दूसरे को पछाड़कर आगे निकलना चाहते हैं.

Advertisement

झज्जर

हरियाणा की झज्जर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर कांग्रेस काबिज है. 2014 विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट से कांग्रेस के गीता भुक्कल ने 51697 वोट हासिल करके जीत दर्ज किया था. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के साधु राम को 25113 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर बीजेपी के दरियो सिंह रहे थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में झज्जर सीट पर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है. कांग्रेस से गीता भुक्कल, इनेलो से जोगेंद्र सिंह, बीजेपी राकेश कुमार और जननायक जनता पार्टी से नसीब मैदान में है.

बेरी

झज्जर जिले के तहत बेरी विधानसभा सीट आती है. इस सीट पर कांग्रेस काबिज है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बेरी सीट से कांग्रेस के रघुवीर सिंह कादियान ने 36793 वोट हासिल करके विजयी जीत दर्ज की है. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी छतर सिंह को 32300 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी के विक्रम कादियान थे. इस बार के विधानसभा चुनाव कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें इनेलो के ओम पहलवान, कांग्रेस से डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, बीजेपी से विक्रम कादियान, जननायक जनता पार्टी से उपेंद्र कादियान प्रमुख हैं.

Advertisement
बादली

बादली विधानसभा सीट हरियाणा के झज्जर जिले के तहत आती है. 2014 विधानसभा चुनाव में बादली  सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ ने 41549 वोट हासिल करके जीत दर्ज किया था. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को 32283 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर इनेलो के धीरपाल सिंह थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बादली सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीजेपी से ओेमप्रकाश धनखड़, कांग्रेस से कुलदीप वत्स, इनेलो से महाबीर गुलिया और जेजेपी से संजय कबलाना शामिल हैं.

बहादुरगढ़

झज्जर जिले की  बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी काबिज है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ सीट से बीजेपी के नरेश कौशिक को 38341 वोट हासिल विधायक चुने गए थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राजिंदर सिंह जून को 33459 वोट मिले थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में है. इनेलो से नफे सिंह राठी, बीजेपी से नरेश कौशिक, कांग्रेस से राजेंद्र सिंह जून, जेजेपी से संजय दलाल प्रत्याशी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement