Advertisement

वोट मांगने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी, कर डाली INLD के निशान पर मुहर लगाने की अपील

यह दिलचस्प वाकया कैथल का है. यहां से बीजेपी ने लीलाराम गुर्जर को टिकट दिया है. चुनाव प्रचार चरम पर है और लीलाराम भी इसी कड़ी में जनता के बीच वोट मांगने पहुंचे थे. लेकिन यहां उन्होंने वोट की अपील करते-करते बीजेपी की बजाय INLD के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील कर दी.

हरियाणा के कैथल से बीजेपी प्रत्याशी लीलाराम गुर्जर हरियाणा के कैथल से बीजेपी प्रत्याशी लीलाराम गुर्जर
सतेंदर चौहान
  • कैथल,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

  • कैथल से बीजेपी उम्मीदवार भूले अपना चुनाव चिन्ह
  • जनता से की INLD के निशान पर बटन दबाने की अपील
  • बीजेपी से पहले INLD में रहे हैं लीलाराम गुर्जर

चुनावी समर में अजीबो-गरीब रंग देखने को मिलते हैं. कहीं प्रचार के तरीके चर्चा का विषय बनते हैं तो कभी नेताओं के बयान सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसा ही एक वाकया हरियाणा में देखने को मिला है, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जनता से वोट की अपील करते हुए किसी दूसरी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील कर डाली.

Advertisement

यह दिलचस्प वाकया कैथल का है. यहां से बीजेपी ने लीलाराम गुर्जर को टिकट दिया है. चुनाव प्रचार चरम पर है और लीलाराम भी इसी कड़ी में जनता के बीच वोट मांगने पहुंचे थे. लेकिन वोट की अपील करते-करते वो अपना चिन्ह ही भूल गए. लीलाराम ने जनता से बीजेपी की बजाय INLD के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील कर डाली.

लीलाराम के बयान पर बदल गया सभा का माहौल

लीलाराम का यह बयान सुनकर सभा का माहौल बदल गया. लोग हंसी-मजाक करने लगे. जल्द ही लीलाराम गुर्जर को इस बात का एहसास हो गया कि उनसे गलती हो गई और उन्होंने इसमें सुधार किया.

बता दें कि कि लीलाराम गुर्जर की शुरुआती राजनीति INLD से जुड़ी रही है. वो कैथल सीट से इनेलो (INLD) के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2014 में वो बीजेपी में आए.

Advertisement

हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गणना 24 अक्टूबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement