Advertisement

भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस में रहेंगे या नहीं, आज फैसले का दिन

भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस को अलविदा कहेंगे या फिर पार्टी में रहकर आगे की राजनीतिक करेंगे. इस पर हुड्डा द्वारा गठित 36 सदस्यीय कमेटी मंगलवार को दिल्ली के बिट्ठल भाई पटेल हाउस के स्पीकर हॉल में बैठक करके अपना फैसला सुनाएगी.

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो) हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भविष्य की राजनीति पर फैसला आज
  • हुड्डा कांग्रेस में रहेंगे या नहीं, 36 सदस्यीय कमेटी की बैठक
  • सोनिया के सामने पूर्व सीएम हुड्डा रख चुके हैं अपनी शर्तें

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भविष्य की सियासत को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है. हुड्डा कांग्रेस को अलविदा कहेंगे या फिर पार्टी में रहकर आगे की राजनीतिक करेंगे. इस पर हुड्डा द्वारा गठित 36 सदस्यीय कमेटी मंगलवार को दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस के स्पीकर हॉल में बैठक कर अपना फैसला सुनाएगी.

Advertisement

इसके बाद ही यह तय होगा कि हुड्डा अपनी आगे की राजनीतिक लड़ाई किस तरह से लड़ेंगे. इसी के चलते दिल्ली में होने वाली बैठक पर सभी की नजरे हैं.

बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले महीने 18 अगस्त को हरियाणा के रोहतक में महापरिवर्तन रैली करके कांग्रेस हाईकमान को अपने तेवर से अवगत करा दिया है. हुड्डा ने इस रैली के जरिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने और पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए शर्तें रखी थीं.

हुड्डा ने अपने आगे की राजनीतिक पारी के बारे में फैसले के लिए अपने समर्थकों की 36 सदस्यीय कमेटी गठित की थी. हुड्डा ने दस विधायकों समेत पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व संसदीय सचिवों समेत अन्य नेताओं को इस समिति में शामिल किया था. हुड्डा कांग्रेस को अलविदा कहेंगे या फिर पार्टी में बने रहेंगे. इस पर उनके द्वारा बनाई गई 36 सदस्यीय कमेटी दिल्ली में आज अपना निर्णय सुनाएगी.

Advertisement

हालांकि भूपेंद्र हुड्डा ने पिछले दिनों खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर दबाव बनाया था. हुड्डा ने इस संबंध में हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपनी शर्तें रखी थी, लेकिन कांग्रेस हाईकमान की तरफ से भी अभी तक कोई ठोस जवाब उन्हें नहीं मिल सका है.

ऐसे में देखना होगा कि मंगलवार को दिल्ली में हुड्डा समर्थकों की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है. हुड्डा और उनके समर्थक विधायक, पूर्व विधायक और कांग्रेस से जुड़े नेता कांग्रेस में रहेंगे या फिर अलग राजनीतिक राह तलाशेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement