Advertisement

खट्टर कैबिनेट में 10 मंत्री शामिल, ओपी चौटाला के भाई ने भी ली शपथ

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टीसरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हुआ. 10 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के कोटे से 8, जेजेपी के कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया

कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेते निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेते निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

  • BJP के 8,  JJP के 1 और एक निर्दलीय विधायक बने मंत्री
  • अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रहे संदीप सिंह भी बने मंत्री

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हुआ. 10 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी के कोटे से 8, जेजेपी के कोटे से एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया. इन मंत्रियों की शपथ के साथ खट्टर सरकार में मंत्रियों की संख्या 12 (सीएम को लेकर) हो गई है.

Advertisement

गुरुवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जबकि 4 विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, बनवारी लाल और रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, जबकि ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांढा, अनूप धानक और संदीप सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

ये बने कैबिनेट मंत्री

- सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने शपथ ली.

- इसके बाद बीजेपी के ही बड़े नेता और जगाधारी से विधायक कंवरपाल गुर्जर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

- कंवरपाल गुर्ज के बाद बीजेपी नेता और वल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

- ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई और रानिया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement

- रणजीत सिंह के बाद बीजेपी नेता और लोहारू सीट से विधायक जेपी दलाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

- बावल सीट से बीजेपी विधायक बनवारी लाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.

ये बने राज्य मंत्री

- नारनौल से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश यादव ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

- जाट समुदाय से आने वालीं कैथल सीट से बीजेपी विधायक कमलेश ढांढा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

- उकलाना सीट से जेेजेपी विधायक अनूप धानक ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

- हॉकी खिलाड़ी और पिहोवा से बीजेपी विधायक संदीप सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

दुष्यंत चौटाला को मिले 11 मंत्रालय

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्‍यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच विभागों का बंटवारा हुआ. दुष्‍यंत चौटाला को 11 मंत्रालय मिले. इसमें राजस्‍व एवं आपात प्रबंधन विभाग, एक्साइज एंड टैक्सेसन, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्‍य, जनस्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता मामले, श्रम एवं रोजगार, सिविल एविएशन, आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम, पुनर्वास और कॉन्सोलिडेशन शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement