Advertisement

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खट्टर सरकार ने पिछले 5 साल में जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए. यह नाकाम सरकार रही है. हरियाणा के अंदर किसान, व्यापारी, नौजवान सब परेशान हैं.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फोटो- PTI) मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फोटो- PTI)
अशोक सिंघल
  • चंडीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

  • हुड्डा का दावा, रैलियों को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन
  • हुड्डा बोले, बीजेपी की सरकार है नॉन परफॉर्मिंग सरकार

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान अगर हरियाणा में पहले नेतृत्व का ऐलान कर देते तो फायदा होता. कांग्रेस को निर्णय करने में थोड़ी देरी हुई है. लेकिन उसके बावजूद भी  हम लोग मेहनत करके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

Advertisement

खट्टर सरकार पर बोला हमला

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'खट्टर सरकार ने पिछले 5 साल में जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए. वह नाकाम सरकार रही है. हरियाणा के अंदर किसानों, व्यापारियों और नौजवानों से किए गए वादों को यह सरकार पूरा नहीं कर पाई है और सभी नाराज हैं.

हुड्डा का कहना है कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है और जो हमारे समय पर हरियाणा नंबर वन पर होता था, लेकिन अब अपराध में नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है. हुड्डा का दावा है कि हमारी रैलियों में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है.

बीजेपी की सरकार के वादे अधूरे

हुड्डा का कहना है कि जब 5 साल पहले बीजेपी की सरकार बनी थी तब कर्मचारियों और व्यापारियों के लिए काफी वादे किए थे लेकिन आज लोगों की आशा निराशा में बदल गई. बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. किसान की आमदनी भी घट गई. हमारे समय में लागत भाव ज्यादा मिलता था लेकिन इस वक्त बीजेपी सरकार में किसानों को भाव बहुत कम मिल रहा है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे का किसान आज बर्बादी की कगार पर आ गया है. किसान कर्ज में डूब रहा है. लगातार प्रदेश में यही स्थिति बनी हुई है. दुकानदार का भी यही हाल है उनके भी धंधे चौपट हो गए हैं. अब हरियाणा अपराध का प्रदेश बन चुका है.

सीटों पर क्या बोले हुड्डा

बीजेपी के 75 की पार वाले दावे पर हुड्डा का कहना है कि कैसे सीटें 75 पर होंगी, विकास कैसे होगा? कोई नई रेलवे लाइन है? कोई मेट्रो नहीं लेकर आए, कोई पावर प्लांट नहीं लगाया, ना कोई विश्वविद्यालय लगाया. यह सरकार सिर्फ घोटाले पर घोटाले कर रही है और  यह सिर्फ नॉन परफॉर्मिंग सरकार है जो इवेंट मैनेजमेंट के सहारे चल रही है.

हुड्डा का कहना है कि 75 की जो बात बीजेपी कर रही है कहने को तो 90 सीट है. यह भी बीजेपी के लोग कह सकते हैं. बीजेपी 90 में से 110 सीटें ले जाएगी. लोग उसका फैसला करेंगे कि किसको कितनी सीटें मिलेंगी, इसका ना मैं फैसला कर सकता हूं, ना मनोहर लाल खट्टर फैसला कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement