Advertisement

हरियाणा पहुंची किसान आंदोलन की चिंगारी, कांग्रेस की महापंचायत

किसान संगठन अभी ये साफ नहीं कर रहे हैं कि वो किन-किन प्वाइंटस पर हाईवे जाम करेंगे, लेकिन किसानों के भारी संख्या में हाईवे पर जुड़ने की आशंका है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

किसान आंदोलन की चिंगारी हरियाणा पहुंच गई है. भारतीय किसान यूनियन के साथ अन्य कई किसान संगठनों ने हरियाणा में 8 जगहों पर हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. ये प्रदर्शन दोपहर 12 से लेकर 3 बजे के बीच किया जाएगा.

हालांकि किसान संगठन अभी ये साफ नहीं कर रहे हैं कि वो किन-किन प्वाइंटस पर हाईवे जाम करेंगे, लेकिन किसानों के भारी संख्या में हाईवे पर जुड़ने की आशंका है.

Advertisement

इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस भी किसानों के साथ कई जगहों पर महापंचायत करेगी. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे, तो वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा के जींद में होने वाली किसानों की महापंचायत में शामिल होंगे.

इसके अलावा पंजाब में भी शुक्रवार को किसान हाईवे को जाम करने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि पंजाब के किसानों ने अभी अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है, क्योंकि कई किसान संगठन अभी 20 जून को आने वाले बजट का इंतजार करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि पंजाब सरकार उनके लिए किस तरह के ऐलान इस बजट में करती है.

हालांकि फिर भी आशंका है कि पंजाब के किसान भी हाईवे जाम करने की कोशिश कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement