Advertisement

हरियाणाः खट्टर की अंत्योदय अन्न योजना, मजदूरों को सस्ते में मिलेगा खाना

हरियाणा की खट्टर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत राज्य के 23 स्थानों पर उसने पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लिए रियायती दर पर भोजन देने की खातिर कैंटीन खोलने का निर्णय किया है.

हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर
विजय रावत
  • चंडीगढ़,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

हरियाणा सरकार मजदूरों को रियायती दर पर खाना मुहैया कराएगी. हरियाणा की खट्टर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत राज्य के 23 स्थानों पर उसने पंजीकृत निर्माण मजदूरों के लिए रियायती दर पर भोजन देने की खातिर कैंटीन खोलने का निर्णय किया है.

इसके अलावा 23 ऐसे स्थानों पर फूड व्हीकल चलाएं जाएंगे, जहां अधिक संख्या में मजदूर होंगे. राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री नायब सिंह ने शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि इन कैंटीन में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक भोजन परोसा जाएगा और भोजन की गुणवत्ता पर विभाग विशेष ध्यान देगा.

Advertisement

बता दें कि देश के कई राज्यों ने हालिया समय में सस्ती दरों पर लोगों को खाना उपलब्ध कराने की योजनाएं शुरू की हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं. यूपी में बीजेपी की योगी सरकार ने 3 रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में भोजन देने की योजना शुरु की है. ऐसे ही पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने भी साड्डी रसोई नाम से सस्ते में भोजन खिलाने की योजना शुरू की है. वहीं राजस्थान में पहले से ही सस्ती दर खाना खिलाने की योजना चल रही है. वहीं दिल्ली में 'आम आदमी कैंटीन' नाम से ऐसी योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement