Advertisement

प्रद्युम्न हत्याकांड: खट्टर ने सीबीआई जांच के लिए केंद्र को लिखी चिट्ठी

अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव एसएस प्रसाद ने एक बयान में बताया कि हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है, जो केंद्र सरकार को मिल गया है.

हरियाणा सरकार ने केंद्र को भेजी सीबीआई जांच की सिफारिश हरियाणा सरकार ने केंद्र को भेजी सीबीआई जांच की सिफारिश
चिराग गोठी
  • चंडीगढ़,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले सात वर्षीय प्रद्युम्न की नृशंस हत्या की घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखा है.

प्रद्युम्न की हत्या ने देशभर में परिजनों के बीच स्कूलों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी. कथित तौर पर स्कूल के ही एक बस कंडक्टर ने दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम रहने के बाद स्कूल के वॉशरूम में गला रेतकर प्रद्युम्न की हत्या कर दी. कंडक्टर अशोक ने शुरुआती पूछताछ के दौरान तो जुर्म कबूल कर लिया था, लेकिन अदालत में सुनवाई शुरू होने के बाद वह अपने कबूलनामे से मुकर चुका है.

Advertisement

अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव एसएस प्रसाद ने एक बयान में बताया कि हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है, जो केंद्र सरकार को मिल गया है.

उन्होंने कहा, "इस मामले की यथाशीघ्र सीबीआई जांच शुरु करवाना हमारा प्रयास है। राज्य का गृह विभाग केंद्र सरकार के निरंतर संपर्क में है."

पीड़ित के परिवार की मांग पर पिछले हफ्ते हरियाणा सरकार ने इस नृशंस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले हफ्ते बच्चे के परिवार से मुलाकात की थी और सीबीआई जांच का आश्वासन दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement