Advertisement

हरियाणा-महाराष्ट्र ही नहीं उपचुनाव में भी घट गईं बीजेपी की सीटें

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ-साथ गुरुवार को देश के 18 राज्यों की 52 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए. इनमें 50 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

  • 18 राज्यों की 52 सीटों के उपचुनाव नतीजे
  • उत्तर प्रदेश की 11 सीटों के उपचुनाव नतीजे
हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ-साथ गुरुवार को देश के 18 राज्यों की 52 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए गए. इनमें 50 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटे हैं. उत्तर प्रदेश की 11, बिहार की 5,  गुजरात की 6, मध्यप्रदेश की 1, पंजाब की 4 और राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए.

साथ ही केरल की 5, सिक्किम की 3 और हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की दो-दो सीटों पर हुए उपचुनवा के नतीजे भी जारी किए गए. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनवा के नतीजे भी आ गए. विधानसभा के अलावा बिहार की समस्तीपुर और महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट के उपचुनान के नतीजे भी आ गए हैं.

Advertisement

लोकसभा उपचुनाव नतीजे

महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर एनसीपी के श्रीनिवास दादासाहेब पाटील ने जीत दर्ज की. वहीं बिहार की समस्तीपुर सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के प्रिंस राज ने जीत दर्ज की.

विधानसभा उपचुनाव नतीजे

उत्तर प्रदेश की 11 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. गंगोह, लखनउ कैन्‍टोनमेंट, इगलास, गोविन्दनगर, मानिकपुर, बलहा और घोसी सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं प्रतापगढ़ सदर सीट अपना दल और जैदपुर, जलालपुर और रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के जीत दर्ज की.

गुजरात की जिन 6 सीटों पर चुनाव हुए उनमें थराद, राधनपुर, खेरालु, बायड, अमराईवाडी और लुणावाडा है. गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने ही 3-3 सीटें जीतीं.    

बायड, थराद और राधनपुर सीटें कांग्रेस के तो खेरालु, अमराईवाडी और लुणावाडा सीटें बीजेपी के हिस्से में गईं.         

Advertisement

बिहार की किशनगंज में AIMIM, सिमरी बख्तिायारपुर और बेलहर में राष्ट्रीय जनता दल, नाथनगर में जनता दल (यूनाइटेड) और दरौंदा में निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली. वहीं असम की राताबाडी, रंगापारा और सोनारी सीटों पर बीजेपी ने तो जनिया सीट पर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने जीत दर्ज की.      

पंजाब में कांग्रेस ने तीन सीटों फगवाड़ा, मुकेरिया और जलालाबाद तो शिरोमणि अकाली दल ने एक सीट दाखा में जीत दर्ज की. वहीं मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में गई. वहीं राजस्थान की मंडावा सीट पर कांग्रेस ने तो खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीत दर्ज की.

केरल की बात करें तो एरनाकुलम और अरूर सीट कांग्रेस के हिस्से में गईं. वहीं कोन्‍नी और वट्टीयूरकावू सीटें सीपीआई (मार्क्‍ससिस्‍ट) को जीत हासिल हुई. वहीं मंजेश्‍वर सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के एम सी कमरुद्दीन ने जीत दर्ज की.

सिक्किम की में बीजेपी ने मारतम-रूमटेक और गंगटोक सीट जीत ली. वहीं एक सीट पोकलोक-कामरंग, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जीती. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और पच्‍छाद सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली तो तमिलनाडु की विक्रावांडी और नानगुनेरी सीट पर AIADMK को जीत मिली.

अरुणाचल प्रदेश की खोन्‍सा पश्चिम सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चकात आबोह ने जीत दर्ज की है. वहीं छत्तीसगढ़ की चित्रकोट सीट पर कांग्रेस के राजमन वेंजाम ने जीत दर्ज की.

Advertisement

मेघालय की शेल्‍ला विधानसभा सीट, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के हिस्से में गई है. वहीं ओडिशा की बिजेपुर सीट पर बीजू जनता दल के रीता साहु ने जीत दर्ज की है. वहीं पुडुचेरी की कामराज नगर सीट पर कांग्रेस के ए जानकुमार और तेलंगाना की हुजूरनगर सीट पर तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के सैदि रेड्डी शानंपुडि ने जीत दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement