Advertisement

गोरक्षकों को पहचान पत्र जारी करेगी हरियाणा की खट्टर सरकार, पुलिस कर रही वेरिफिकेशन

गौ सेवक को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा गौ सेवक आयोग की बैठक के बाद आयोग के चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश में गोरक्षकों के किसी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने की कोई सूचना नहीं है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

हरियाणा सरकार राज्य के उन गौ सेवकों को पहचान पत्र जारी करेगी, जो गौ तस्करी और गोहत्या के मामले में पुलिस का सहयोग करने के इच्छुक होंगे. यह जानकारी हरियाणा गौ सेवक आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने गुरुवार को पंचकूला में दी.

उन्होंने बताया कि किसी भी गौ सेवक को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा गौ सेवक आयोग की बैठक के बाद आयोग के चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश में गोरक्षकों के किसी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने की कोई सूचना नहीं है.

Advertisement

अभी चल रहा है पुलिस वेरिफिकेशन
मंगला ने बताया कि प्रदेश में पहले ही पुलिस का काऊ प्रोटेक्शन सेल बना हुआ है, जो सफलतापूर्वक गाय के ख‍िलाफ होने वाले अपराधों को रोकने में सक्षम है. फिर भी जो नागरिक गौ सेवक के रूप में पुलिस का सहयोग करना चाहता हैं, उनकी जिलावार सूचियां मंगवाई गयी हैं. इनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है. सही पाए जाने के बाद आवश्यकतानुसार उनके पहचान पत्र आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे, ताकि आम नागरिक भी पुलिस का सहयोग कर सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement