Advertisement

शपथ के 19 दिन बाद आज हरियाणा कैबिनेट विस्तार, दुष्यंत को 11 मंत्रालयों का जिम्मा

हरियाणा में सरकार बनने के 19 दिन के बाद नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सका है. हरियाणा मंत्रिमंडल में कुछ पूर्व मंत्रियों तो कई नए विधायकों को जगह मिल सकती है. मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में कैबिनेट गठन पर मुहर लगी है.

दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल खट्टर (फोटो-PTI) दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल खट्टर (फोटो-PTI)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

  • हरियाणा में मंत्री मंडल का आज विस्तार
  • बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीय बनेंगे मंत्री

हरियाणा में सरकार बनने के 19 दिन के बाद नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिया जा सका है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में बनी सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार गुरुवार को दोपहर 2:30 पर चंडीगढ़ में होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

Advertisement

हरियाणा मंत्रिमंडल में कुछ पूर्व मंत्रियों तो कई नए विधायकों को जगह मिल सकती है. कैबिनेट में शामिल होने वाले जिन विधायकों के नाम आगे चल रहे हैं उनमें अनिल, कंवर पाल गुर्जर, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा और दीपक मंगला शामिल हैं. जबकि, जननायक जनता पार्टी से से राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह और अनूप धानक की लॉटरी खुल सकती है. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है.

हरियाणा मंत्रिमंडल में लोकसभा क्षेत्र की नुमाइंदगी

हरियाणा मंत्रिमंडल में प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के नुमाइंदगी करने वाले अलग-अलग विधायकों को मनोहर कैबिनेट में जगह मिल सकती है. यही नहीं प्रदेश के जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी ध्यान रखकर मंत्री बनाए जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की शर्तों के मुताबिक कैबिनेट में जेजेपी के कोटे से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं. जबकि, बाकी मंत्री पद बीजेपी के पास रहेंगे.

Advertisement

अंबाला लोकसभा क्षेत्र से वरिष्ठता के हिसाब से बीजेपी के अनिल विज और गुर्जर समुदाय से आने वाले दिग्गज नेता कंवरपाल गुर्जर को मंत्री बनाया जा सकता है. कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र जाट समुदाय से बीजेपी से कमलेश ढांडा को मंत्री पद मिल सकता है. जबकि जेजेपी कोटे से पिछड़ी जाति से ईश्वर सिंह मंत्री बन सकते हैं. वहीं, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के तहत बीजेपी कोटे से पिछड़ी जाति और वरिष्ठता के हिसाब से डॉ बनवारी लाल और युवा चेहरे के तौर पर संजय सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.

भिवानी-महेंद्रगण लोकसभा क्षेत्र के तहत बीजेपी के अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले बिशम्बर वाल्मीकि और यादव समुदाय से अभय यादव को मंत्री बनाया जा सकता है. फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता और वैश्य समुदाय से दीपक मंगला की लॉटरी खुल सकती है. जबकि, हिसार लोकसभा से ब्राह्मण समुदाय से आने वाले जेजेपी के दिग्गज नेता रामकुमार गौतम और जेजेपी के अति पिछड़ा समुदाय से आने वाले अनूप धानक में किसी एक को मंत्री पद मिल सकता है.

निर्दलीयों को मिल सकता है मौका

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक और जाट समुदाय से बलराज कुंडू को मंत्री पद मिल सकता है. सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सरकार को समर्थन देने वाले पहले निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से आते हैं तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोनीपत से सरकार में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अलावा पंजाबी समुदाय से सीमा त्रिखा को विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है. इसके अलावा वैश्य समाज से आने वाले कमल गुप्ता को पार्टी का चीफ व्हिप बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है.

Advertisement

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. जेजेपी के 10 और 7 निर्दलीय विधायकों का मनोहर सरकार को समर्थन कर रहे हैं. ऐसे नए मंत्रिमंडल में जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. मंत्रिमंडल के विस्तार से एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा में जेजेपी प्रमुख और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को 11 मंत्रालय सौंपे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement