Advertisement

पलवलः नाली के विवाद में महिला की पत्थरों से मारकर हत्या, आरोपी फरार

हत्या की ये वारदात पलवल के थंथरी गांव की है. जहां घर के सामने से निकल रही नाली की सफाई को लेकर दो पड़ोसियों में काफी समय से विवाद था. बुधवार को भी दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई थी. मगर गुरुवार को मामला खूनी हो गया.

पुलिस महिला के हत्यारों की तलाश कर रही है (फोटो- आजतक) पुलिस महिला के हत्यारों की तलाश कर रही है (फोटो- आजतक)
तनसीम हैदर
  • पलवल,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

  • लंबे समय से नाली को लेकर चल रहा था विवाद
  • दो महिलाओं समेत तीन लोग हैं नामजद आरोपी

हरियाणा के पलवल में हत्या का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां नाली के मामूली विवाद में पड़ोसी परिवार ने एक महिला की पत्थरों से मार मारकर कर हत्या कर दी. इस संबंध में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि आरोपी फरार हो गए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

हत्या की ये वारदात पलवल के थंथरी गांव की है. जहां घर के सामने से निकल रही नाली की सफाई को लेकर दो पड़ोसियों में काफी समय से विवाद था. बुधवार को भी दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई थी. लेकिन गांव के लोगों ने समझा कर मामला शांत कराया था.

आरोप है कि गुरुवार को पत्नी और मां के उकसावे में आकर थानसिंह नामक शख्स ने पहले अपनी पड़ोसी महिला 28 वर्षीय उषा पत्नी मन्नू को गालियां दी. और जब ऊषा ने थानसिंह का विरोध किया तो थानसिंह ने उषा पर पथराव कर दिया. इश दौरान ऊषा के सिर में ईंट पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई. मृतका का परिवार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. महिला का दाह संस्कार करने की तैयारी थी. लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल जिला अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में मृतका के देवर ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. घटना के बाद से ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement