Advertisement

हरियाणा में दिवाली बाद मनोहर सरकार? शपथ ग्रहण की तारीख पर चर्चा शुरू

गुरुवार को नतीजे आए लेकिन भाजपा बहुमत से दूर रही, हालांकि 24 घंटे के अंदर ही बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया गया. अब माना जा रहा है कि मनोहर खट्टर दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

दिवाली बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं खट्टर दिवाली बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं खट्टर
हिमांशु मिश्रा
  • चंडीगढ़,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

  • दिवाली बाद CM पद की शपथ ले सकते हैं मनोहर खट्टर
  • दिल्ली में निर्दलीय विधायकों से की मुलाकात
  • 7 निर्दलीयों का बीजेपी को समर्थन का ऐलान

हरियाणा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती दिख रही है. गुरुवार को नतीजे आए लेकिन भाजपा बहुमत से दूर रही, हालांकि 24 घंटे के अंदर ही बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया गया. अब माना जा रहा है कि मनोहर खट्टर दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि, अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है. दिवाली 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी, ऐसे में शपथ उसके बाद ही हो सकती है.

Advertisement

मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, इस दौरान आगे की रणनीति पर बात हुई. दिल्ली में ही उन्होंने निर्दलीय विधायकों से मुलाकात की, जिसके बाद सभी ने भाजपा को समर्थन का ऐलान कर दिया.

अभी मनोहर खट्टर को बीजेपी के जीते हुए विधायकों से मुलाकात करनी है, उसके बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. तभी केंद्रीय आलाकमान से बात के बाद शपथ ग्रहण की तारीख फाइनल होगी, जिसके आसार दिवाली के बाद ही होते दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा में भाजपा को कुल 40 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत से 6 कम हैं. लेकिन 6 निर्दलीय विधायकों और HLP के गोपाल कांडा ने भाजपा का साथ देने की बात कही है. ऐसे में बीजेपी के पास अब 47 विधायकों का समर्थन है, जो कि बहुमत के आंकड़े से ज्यादा ही है.

Advertisement

मंत्रिमंडल में होगा बड़ा बदलाव?

हरियाणा चुनाव के नतीजे बीजेपी के मनमुताबिक नहीं आए हैं, खट्टर के शपथग्रहण की तारीख के साथ ही मंत्रिमंडल पर भी चर्चा होनी शुरू हो गई है. बता दें कि इस बार बीजेपी के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं, ऐसे में देखना होगा कि मंत्रिमंडल में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. गोपाल कांडा ने जिस तरह समर्थन दिया है, क्या वह मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे इसका जवाब मिलना बाकी है.

झज्जर जिले की बादली सीट पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़, हिसार जिले की नारनौंद सीट से वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, महेंद्रगढ़ से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सोनीपत से शहरी निकाय मंत्री कविता जैन और पानीपत के इसराना से परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार चुनाव हार गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement