Advertisement

हरियाणवी सिंगर ममता शर्मा मर्डर केसः साथी कलाकार गिरफ्तार, 58 घंटे ऑन था मोबाइल

ममता शर्मा का शव 18 जनवरी को रोहतक के बनियानी गांव में एक खेत में पड़ा मिला था. किसी ने ममता शर्मा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. ममता शर्मा 14 जनवरी से ही लापता चल रही थीं.

सिंगर ममता शर्मा का सहयोगी कलाकार गिरफ्तार सिंगर ममता शर्मा का सहयोगी कलाकार गिरफ्तार
आशुतोष कुमार मौर्य
  • रोहतक,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

हरियाणा की लोकप्रिय भजन गायिका ममता शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके सहयोगी कलाकार मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि ममता शर्मा आखिरी बार मोहित के साथ ही एक भजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकली थीं.

बताते चलें कि ममता शर्मा का शव 18 जनवरी को रोहतक के बनियानी गांव में एक खेत में पड़ा मिला था. किसी ने ममता शर्मा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. ममता शर्मा 14 जनवरी से ही लापता चल रही थीं.

Advertisement

ममता शर्मा के परिवार वालों के मुताबिक, वह 14 जनवरी को मोहित कुमार के साथ ही गोहाना स्थित एक गोशाला में भजन कार्यक्रम में शिरकत करने निकली थीं. मोहित ने परिवार वालों को बताया था कि लाहली में कार सवार दो युवक मिले थे और ममता कुछ घंटे में वापस आने की बात कहकर उन युवकों के साथ चली गई थीं.

चार दिन बाद ममता शर्मा की लाश CM मनोहर लाल खट्टर के गांव बनियानी में मिली थी. ममता शर्मा के शव का आज रोहतक के पीजीआई अस्पताल में पोस्टमार्टम होना है. इस बीच पुलिस का कहना है कि जिस हालत में ममता का शव मिला उससे लग रहा है कि उनकी हत्या एक दिन पहले यानि 17 जनवरी को की गई थी.

लेकिन ममता शर्मा तो 14 जनवरी से ही लापता थीं. ममता शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. परिवार वालों का कहना है कि 15 जनवरी की सुबह से अगले 58 घंटों तक ममता शर्मा का मोबाइल ऑन था, लेकिन पुलिस उसे ट्रेस करने में नाकामयाब रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement