Advertisement

कोहली के पीछे पड़े अमला ने तोड़ा कोहली का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

हर रोज नए रिकॉर्ड बनाने के आदी विराट कोहली का पाला एक ऐसे बल्लेबाज से पड़ गया है जो विराट का हर रिकॉर्ड तोड़ने पर उतारू है. जी हां विराट के बनाए लगभग हर रिकॉर्ड पर इस बल्लेबाज की नजर है और वो धीरे-धीरे उन्हें अपने नाम करता जा रहा है, वो भी चुपचाप बिना शोर मचाए. हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला की.

हाशिम अमला और विराट कोहली (फाइल फोटो) हाशिम अमला और विराट कोहली (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

हर रोज नए रिकॉर्ड बनाने के आदी विराट कोहली का पाला एक ऐसे बल्लेबाज से पड़ गया है जो विराट का हर रिकॉर्ड तोड़ने पर उतारू है. जी हां विराट के बनाए लगभग हर रिकॉर्ड पर इस बल्लेबाज की नजर है और वो धीरे-धीरे उन्हें अपने नाम करता जा रहा है, वो भी चुपचाप बिना शोर मचाए. हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला की.

Advertisement

कोहली के पीछे पड़े हैं अमला
अपनी धुंआधार बैटिंग से क्रिकेट में रोज नए रिकॉर्ड वना रहे अमला ने वनडे में सबसे कम पारियों में 21 शतक लगाने का कोहली का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गौरतलब है कि कोहली ने सचिन का 200 पारियों में 21वनडे शतक लगाने के रिकॉर्ड को अपनी 133वीं वनडे पारी में ही 21 शतक लगाकर तोड़ दिया था. लेकिन अमला ने विराट के इस रिकॉर्ड में और सुधार करते हुए अपनी 116वीं पारी में ही 21वां शतक ठोंक डाला. इससे पहले अमला ने अपना 20वें और 17वें शतक के लिए भी विराट से कम पारियां खेली थीं. इसके अलावा अमला विराट कोहली के सबसे कम पारियों में पांच हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर चुके हैं. कोहली ने जहां पांच हजार रन बनाने के लिए 114 पारियां खेली थीं वहीं अमला ने फिर एक बार उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महज 101 पारियों में ही पांच हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया.

Advertisement

अमला जल्द ही बनाएंगे एक और रिकॉर्ड
अपनी 21वीं सेंचुरी के साथ ही अमला वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप टेन बल्लेबाजों में तो शामिल हो ही गए हैं इसके साथ ही वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले द. अफ्रीकी बल्लेबाज बनने से भी बस एक कदम दूर हैं. दरअसल वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं हर्शल गिब्स जिन्होंने अपने करियर में 21 शतक लगाए हैं. अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक मारने के साथ ही गिब्स के 21 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि इस मामले में द. अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अमला के बिल्कुल पीछे खड़े हैं उन्होंने अबतक 20 शतक लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement