Advertisement

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा है 'हेट क्राइम', गूगल की वेबसाइट ने किया खुलासा

अमेरिका के वर्जीनिया में बीते सप्ताह श्वेत श्रेष्ठतावादियों की रैली के दौरान भड़की हिंसा से सभी सदमे में हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि अमेरिका में इस तरह के अपराधों में तेज वृद्धि हुई है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का उपयोग कर हेट क्राइम पर नजर रखने के लिए बनाई गई गूगल की वेबसाइट ने यह खुलासा किया है.

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा है हेट क्राइम अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा है हेट क्राइम
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

अमेरिका के वर्जीनिया में बीते सप्ताह श्वेत श्रेष्ठतावादियों की रैली के दौरान भड़की हिंसा से सभी सदमे में हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि अमेरिका में इस तरह के अपराधों में तेज वृद्धि हुई है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का उपयोग कर हेट क्राइम पर नजर रखने के लिए बनाई गई गूगल की वेबसाइट ने यह खुलासा किया है.

पत्रिका 'फॉर्चून' के मुताबिक, गूगल ने अपनी ही एक वेबसाइट 'न्यूजलैब' और डेटा विजुअलाइजेशन स्टूडियो 'पिच इंटरैक्टिव' के साथ मिलकर हेट क्राइम से जुड़ी खबरें एक जगह इकट्ठी करने और उन्हें शीर्षक, विषय और तारीख के आधार पर सर्च किए जा सकने योग्य बनाने के लिए 'द डॉक्यूमेंटिंग हेट न्यूज इंडेक्स' लॉन्च किया था.

Advertisement

गैर-लाभकारी समाचार वेबसाइट 'प्रो पब्लिका' के अनुसार, वास्तव में अमेरिका में हेट क्राइम सामान्य बात हो चुकी है. प्रो पब्लिका अपनी रिपोर्ट में कहता है, 'यह सिर्फ एक सूची भर नहीं है, बल्कि इस साइट पर घृणा अपराधों से जुड़ी खबरें तारीख के अनुरूप तलाशी जा सकती हैं और समय के साथ घृणा अपराधों से जुड़ी खबरों में उतार-चढ़ाव को भी दिखाती है.'

चारलोट्सविले में हुई हिंसा तो मीडिया में सुर्खियां बनी, लेकिन मई में पोर्टलैंड में मुस्लिमों के खिलाफ हुई हिंसा पर मीडिया ने आंखें बंद रखीं, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी.

एक अध्यापक द्वारा एक युवा छात्रा का हिजाब खींचकर फाड़ देने की घटना हो या एक श्वेत श्रेष्ठतावादी द्वारा एक युवा अश्वेत सैन्य अधिकारी की हत्या की वारदात, मीडिया के आकर्षण का केंद्र नहीं बन सका.

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी आधारित गूगल की यह वेबसाइट मशीन लर्निंग के जरिए घृणा अपराध से जुड़ी किसी खबर की सामग्री और उस घटना की मंशा या संवेदना से जुड़ी अन्य सूक्ष्म जानकारियों का समझ लेती है.

सबसे मजेदार बात यह है कि घृणा अपराधों से जुड़ी खबरों को तलाशने के लिए डोनाल्ड ट्रंप सबसे प्रमुख कीवर्ड है. प्रो पब्लिका के अनुसार, घृणा अपराधों से जुड़ा कोई भी विश्वसनीय राष्ट्रीय स्तर का डेटाबेस उपलब्ध नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement